दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा पश्चिमी चंपारण
27.10.2017 नरकटियागंज:- प.च नरकटियागंज सहोदरा मुख्य मार्ग NB28B सड़क के जमुनिया पुल के पास एक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। सहोदरा थाना क्षेत्र नरकटियागंज के अंतर्गत आता हैं बुजुर्ग व्यक्ति का उम्र करीब 83 वर्ष का था।वृध्द व्यक्ति का नाम कार्तिक हवलदार, बंगाली कॉलोनी पिपरा के रूप में पहचान की गई। कहा जा रहा कि एक अज्ञात वाहन चालक ने एक बुजुर्ग साईकिल चलाते हुवे क्रम में ठोकर मार उसी समय फरार हो गया।
परिजनों के कहे अनुसार मृत व्यक्ति अपने आवास से जमुनिया बाजार में किसी काम से साईकिल चला कर आ रहे थे ।
तभी एक तीव्र रफ्तार में आ रहे वाहन को ओवरटेक करने के क्रम साईकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति को ठोकर मार और सुनसान सडक देख उसी समय नौ दो ग्यारह हो गया। मौके पर सहोदरा थाना ने बुजुर्ग व्यक्ति के लाश को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया हैं।और थानाध्यक्ष ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति की लाश को बेतिया पोस्टमार्टम करने के लिए भेजा जा रहा हैं।
27.10.2017 नरकटियागंज:- प.च नरकटियागंज सहोदरा मुख्य मार्ग NB28B सड़क के जमुनिया पुल के पास एक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। सहोदरा थाना क्षेत्र नरकटियागंज के अंतर्गत आता हैं बुजुर्ग व्यक्ति का उम्र करीब 83 वर्ष का था।वृध्द व्यक्ति का नाम कार्तिक हवलदार, बंगाली कॉलोनी पिपरा के रूप में पहचान की गई। कहा जा रहा कि एक अज्ञात वाहन चालक ने एक बुजुर्ग साईकिल चलाते हुवे क्रम में ठोकर मार उसी समय फरार हो गया।
परिजनों के कहे अनुसार मृत व्यक्ति अपने आवास से जमुनिया बाजार में किसी काम से साईकिल चला कर आ रहे थे ।
तभी एक तीव्र रफ्तार में आ रहे वाहन को ओवरटेक करने के क्रम साईकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति को ठोकर मार और सुनसान सडक देख उसी समय नौ दो ग्यारह हो गया। मौके पर सहोदरा थाना ने बुजुर्ग व्यक्ति के लाश को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया हैं।और थानाध्यक्ष ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति की लाश को बेतिया पोस्टमार्टम करने के लिए भेजा जा रहा हैं।
No comments:
Post a Comment