संवाददाता-मो0 आलम के साथ डॉक्टर मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
Ibn24x7news
भेलसर फैजाबाद - रूदाैली सर्किल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दसवीं मोहर्रम व ताजिया का जुलूस आपसी भी चारे व सौहार्द के सम्पन्न हो गया।जो शुजागंज बाजार सीवन बाजिदपुर नेवरा व अल्हवाना में दसवीं मुहर्रम का जलूस आपसी सौहार्द व शान्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें शुजागंज में लगभग तीन दर्जन से अधिक ताजियेदारो का जुलूस ग्राम सभा नई सराय, हलीम नगर, हयात नगर,मानपुर बिचाला,ऐथर होते हुए शुजागंज में समाप्त हुआ वही क्षेत्र के सीवन बाजिदपुर में दो दर्जन से अधिक ताजिया गेरौंड़ा में और लगभग आधा दर्जन से अधिक ताजिया के जुलूस में शामिल सैकड़ों लोगों के साथ अल्हवाना गांव की गलियों से होता हुआ ताजिया का जुलूस लगभग 5,30 बजे कर्बाला में या हुसैन की सदाओ के साथ सुपर्देखाक किया गया। और कहीं कहीं या हुसैन या हुसैन की सदायें ,व पायकों की आवाज़े सुनायी दे रही थी।दसवीं के इस जुलूस में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगभग हजारों लोगों की भीड़ एकत्र थी। मोहर्रम के इस जुलूस को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा और चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रही।वहीं शुजागंज में चौकी प्रभारी अजेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ व अल्हवाना में भेलसर चौकी प्रभारी अंजेश सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ अपने अपने क्षेत्र में डटे रहे उसके अलावा राजस्व निरीक्षक सौरभ सिंह, राम वृक्ष मौर्य , फकीरे प्रसाद ,सदस्य जिला पंचायत मोहम्मद अली ,बीडीसी मुकीम अहमद,अजीम अहमद,प्रधान अंजुम खान , अल्हवाना प्रधान मुबारक ,मो,रईस, मजहरुल हक,मो,अफ़ज़ल, मो,हसीब असगर अली,मो,मेराज मो,मतीन सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।
Ibn24x7news
भेलसर फैजाबाद - रूदाैली सर्किल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दसवीं मोहर्रम व ताजिया का जुलूस आपसी भी चारे व सौहार्द के सम्पन्न हो गया।जो शुजागंज बाजार सीवन बाजिदपुर नेवरा व अल्हवाना में दसवीं मुहर्रम का जलूस आपसी सौहार्द व शान्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें शुजागंज में लगभग तीन दर्जन से अधिक ताजियेदारो का जुलूस ग्राम सभा नई सराय, हलीम नगर, हयात नगर,मानपुर बिचाला,ऐथर होते हुए शुजागंज में समाप्त हुआ वही क्षेत्र के सीवन बाजिदपुर में दो दर्जन से अधिक ताजिया गेरौंड़ा में और लगभग आधा दर्जन से अधिक ताजिया के जुलूस में शामिल सैकड़ों लोगों के साथ अल्हवाना गांव की गलियों से होता हुआ ताजिया का जुलूस लगभग 5,30 बजे कर्बाला में या हुसैन की सदाओ के साथ सुपर्देखाक किया गया। और कहीं कहीं या हुसैन या हुसैन की सदायें ,व पायकों की आवाज़े सुनायी दे रही थी।दसवीं के इस जुलूस में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगभग हजारों लोगों की भीड़ एकत्र थी। मोहर्रम के इस जुलूस को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा और चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रही।वहीं शुजागंज में चौकी प्रभारी अजेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ व अल्हवाना में भेलसर चौकी प्रभारी अंजेश सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ अपने अपने क्षेत्र में डटे रहे उसके अलावा राजस्व निरीक्षक सौरभ सिंह, राम वृक्ष मौर्य , फकीरे प्रसाद ,सदस्य जिला पंचायत मोहम्मद अली ,बीडीसी मुकीम अहमद,अजीम अहमद,प्रधान अंजुम खान , अल्हवाना प्रधान मुबारक ,मो,रईस, मजहरुल हक,मो,अफ़ज़ल, मो,हसीब असगर अली,मो,मेराज मो,मतीन सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment