संवाददाता-मो0 आलम के साथ अब्दुल जब्बार की रिपोर्ट
Ibn24x7news
भेलसर फ़ैज़ाबाद - तहसील रूदौली में ज़िलाधकारी की अध्यक्षता में होने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सी डी ओ रविश गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
जैसा की पहले से ही निर्धारित था कि आज का सम्पूर्ण समाधान दिवस ज़िलाधकारी की अध्यक्षता में होना है यही सुन कर फरियादियों की भीड़ सुबह से ही इकठ्ठा होना शुरू हो गयी।परंतु जब सी डी ओ की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आरम्भ हुआ तो शिकायतकर्ता/फरियादियों में मायूसी देखी गयी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजित राम निवासी सराय मुग़ल ने अपनी पुश्तैनी भूमि पर अवैध हस्तक्षेप रोकने की शिकायत की,ग्राम महमूद मऊ के कई फरयादी विधुत विभाग द्वारा ग़लत बिल की शिकायत की जिनमे मुकतदिर अहमद,अब्दुल रशीद,सना उल्लाह,मो उमर, जमीलुद्दीन अहमद, मो अकील,पीर मो आदि लोगो ने बहुत अधिक बिजली बिल आने की शिकायत की जिसपर सुनवाई करते हुए सी डी ओ ने तुरंत विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया।ओम नारायण गुप्ता ने अपनी बैनामे की भूमि पर विपक्षी सुनील कुमार तिवारी का अवैध हस्तक्षेप रोकने की शिकायत की, ग्राम ममरेज नगर निवासी मोहम्मद उसमान, मोहम्मद न्याज आदि लोगों ने शिकायती पत्र देकर कब्रस्तान की जमीन से अतिक्रमण हटवाकर कब्जा दिलाये जाने की मांग की , ग्राम रहीम गंज के लोगों द्दारा कोटेदार के खिलाफ शिकायत की गई , सीवन गांव के लोगों ने ठेकेदार द्दारा रोड का टेंडर हो जाने के बाद भी कार्य न शुरू कराये जाने के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया ,ग्राम राजनपुर के प्रधान रमेश कुमार ने खड़ंजा लगाने में हो रहे अवैध हस्तक्षेप की शिकायत की वहीँ राम नेवल निवासी पूरे लोधन मजरे मत्था नेवादा ने अपनी सहन की भूमि पर हो अवैध हस्तक्षेप की शिकायत की।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 293 मामले दर्ज हुए जिनमे 8 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।इस सम्पूर्ण समाधान दिवस मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल,सी एम् ओ अशोक कुमार गुप्ता,डी डी ओ हवलदार सिंह,उपजिलाधिकारी गिरजेश चौधरी,तहसीलदार राम जनम यादव,प्रभारी चिकित्साधिकारी अजय मोहन,नायब तहसीलदार रूदौली नरसिंह नारायण वर्मा,राजस्व निरीक्षक छेड़ी प्रसाद द्विवेदी ,अनुपम व् विरजेश,अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन भेलसर चौकी प्रभारी अंजेश सिंह,पटरंगा एसओ ,मवई एसओ सहित सभी विभागों के अधिकारी व् कर्मचारी मौजूद रहे।
Ibn24x7news
भेलसर फ़ैज़ाबाद - तहसील रूदौली में ज़िलाधकारी की अध्यक्षता में होने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सी डी ओ रविश गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
जैसा की पहले से ही निर्धारित था कि आज का सम्पूर्ण समाधान दिवस ज़िलाधकारी की अध्यक्षता में होना है यही सुन कर फरियादियों की भीड़ सुबह से ही इकठ्ठा होना शुरू हो गयी।परंतु जब सी डी ओ की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आरम्भ हुआ तो शिकायतकर्ता/फरियादियों में मायूसी देखी गयी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजित राम निवासी सराय मुग़ल ने अपनी पुश्तैनी भूमि पर अवैध हस्तक्षेप रोकने की शिकायत की,ग्राम महमूद मऊ के कई फरयादी विधुत विभाग द्वारा ग़लत बिल की शिकायत की जिनमे मुकतदिर अहमद,अब्दुल रशीद,सना उल्लाह,मो उमर, जमीलुद्दीन अहमद, मो अकील,पीर मो आदि लोगो ने बहुत अधिक बिजली बिल आने की शिकायत की जिसपर सुनवाई करते हुए सी डी ओ ने तुरंत विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया।ओम नारायण गुप्ता ने अपनी बैनामे की भूमि पर विपक्षी सुनील कुमार तिवारी का अवैध हस्तक्षेप रोकने की शिकायत की, ग्राम ममरेज नगर निवासी मोहम्मद उसमान, मोहम्मद न्याज आदि लोगों ने शिकायती पत्र देकर कब्रस्तान की जमीन से अतिक्रमण हटवाकर कब्जा दिलाये जाने की मांग की , ग्राम रहीम गंज के लोगों द्दारा कोटेदार के खिलाफ शिकायत की गई , सीवन गांव के लोगों ने ठेकेदार द्दारा रोड का टेंडर हो जाने के बाद भी कार्य न शुरू कराये जाने के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया ,ग्राम राजनपुर के प्रधान रमेश कुमार ने खड़ंजा लगाने में हो रहे अवैध हस्तक्षेप की शिकायत की वहीँ राम नेवल निवासी पूरे लोधन मजरे मत्था नेवादा ने अपनी सहन की भूमि पर हो अवैध हस्तक्षेप की शिकायत की।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 293 मामले दर्ज हुए जिनमे 8 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।इस सम्पूर्ण समाधान दिवस मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल,सी एम् ओ अशोक कुमार गुप्ता,डी डी ओ हवलदार सिंह,उपजिलाधिकारी गिरजेश चौधरी,तहसीलदार राम जनम यादव,प्रभारी चिकित्साधिकारी अजय मोहन,नायब तहसीलदार रूदौली नरसिंह नारायण वर्मा,राजस्व निरीक्षक छेड़ी प्रसाद द्विवेदी ,अनुपम व् विरजेश,अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन भेलसर चौकी प्रभारी अंजेश सिंह,पटरंगा एसओ ,मवई एसओ सहित सभी विभागों के अधिकारी व् कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment