पटना - राजधानी छठ महापर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, October 25, 2017

पटना - राजधानी छठ महापर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क

रिपोर्ट अमन सिंंह
ibn24x7news पटना बिहार

लोक आस्था का महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है l आज शाम को खरना किया जाता है l वही आपको बताते चले की गुरुवार को पहला अर्ध्य दिया जायेगा वही शुक्रवार को दूसरा अर्ध्य के साथ ही छठ पूजा का समापन होगा l ऐसे में घाट
कितना सुरक्षित है और घाट की सुरक्षा व्यवस्था कितनी चाक चौबंद है इसका जायजा लेने पटना के एसएसपी मनु महाराज खुद राजधानी के घाट पर पहुचे l एसएसपी घोड़े पर सवार हो कर जायजा लेने पहुचे थे l बता दे की एसएसपी मनु महाराज का एक अलग ही अंदाज़ है कभी वो अकेले ही बाइक से तो कभी साईकिल से निकल जाता है सुरक्षा का जायजा लेने l राजधानी छठ महापर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है,कोई अनहोनी न हो इसके लिए सुरक्षा चाक चौबंद किया जा रहा है l इससे पहले पटना के प्रमंडलीय आयुक्त श्री आंनद किशोर एवं डीएम संजय अग्रवाल छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे थे l अधिकारी खुद तैयारियो को चेक कर रहे है l हर पॉइंट पर अधिकारियो को प्रॉपर लाइट मिले ,चाहे वो घाट जाने वाले कनेक्टिंग रोड हो या फिर गंगा का किनारा l

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here