लखीमपुर - कई वर्षों से नहीं हुई नहर की सफाई, पानी निकलना है मुश्किल - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, October 25, 2017

लखीमपुर - कई वर्षों से नहीं हुई नहर की सफाई, पानी निकलना है मुश्किल

रिपोर्ट मो0 असलम
 ibn24x7news लखीमपुर खीरी

लखीमपुर - शहर लखीमपुर के बाहर बाहर निकली नहर का पिछली सरकार के विधायक मतलब सपा के विधायक आज के पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा ने जिस नहर का सुंदरीकरण कराया था पिछली सरकार मैं तो सुंदरता दिखी थी लेकिन वर्तमान सरकार के विधायक व उनकी सरकार उस नहर की सफाई तक नहीं करवा पा रहे हैं सुबह में ऐसे बहुत से काम हैं

जो अधूरे पड़े हैं और उनको पूरा करने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया बताते चलें कि नहर में इतनी ज्यादा गंदगी व कूड़े का ढेर इतना ज्यादा जमा हो गया है जिसमें पानी निकलना मुश्किल है अब देखना यह है कि उस नहर की सफाई होती है या नहीं बताते चलें कि मोदी जी और योगी जी व उनके विधायक व मंत्री अधिकारियों से सड़कों पर झाड़ू लगा रहे हैं सफाई का आश्वासन दे रहे हैं लेकिन असलियत में जहां गंदगी है उस तरफ ना तो किसी मंत्री की नजर जा रही है और ना ही विधायक की जबकि उसकी नहर के किनारे सदर विधायक योगेश वर्मा जी का पूर्व में कार्यालय भी रहा चुनाव जीतने पर से पहले बहुत बड़ी बड़ी बातें बहुत बड़े बड़े वादे किए जा रहे थे आज देखने को या मिल रहा है कि जो विकास कार्य चल रहे थे उनको भी बंद करवा दिया गया और आश्वासन दिया जाता है किन की जांच चल रही है आखिर कब तक न्यूज़ आज चलेगी और कब विकास कार्य शुरु होंगे गंदगी इतनी ज्यादा है नर में कि वहां के लोगों ने बीमारी होने की आशंका पैदा हो गई है जबकि नहर के चारों तरफ आबादी ही आबादी है यह मामला डॉन बॉस्को स्कूल के पहले जो नहर पड़ती है उसी नहर मैं बहुत भारी संख्या में गंदगी जमा हो गई है

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here