( रिपोर्ट - अजय भारती मंडल प्रभारी )
IBN 24x7news
मोदीनगर भारतीय सैन समाज की नवगठित कार्यकारिणी ने दयापुरी स्थित सैन धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ संस्था के संयोजक विरेंद्र सैन ने दिलाई।
सैन धर्मशाला में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष पद अनिल सैन पेन्ट वाले,उपाध्यक्ष कृष्णराज सैन, महासचिव माले सिंह सैन, सहसचिव अशोक भारती, प्रचार सचिव अशोक कुमार एवं डॉ संजीव संगठन मंत्री श्याम पाल सैन आडिटर विजय वर्मा व कोषाध्यक्ष पद के लिए विपिन सैन को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सैन समाज को और अधिक मजबूत तथा सुदृढ़ बनाने के लिए चर्चा की गई। प्रमोद सैन राजपाल सैन ललित सैन निरंजन सैन अनिल सैन अमरदीप योगेश सैन मदन सैन आदि मौजूद थे।
IBN 24x7news
मोदीनगर भारतीय सैन समाज की नवगठित कार्यकारिणी ने दयापुरी स्थित सैन धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ संस्था के संयोजक विरेंद्र सैन ने दिलाई।
सैन धर्मशाला में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष पद अनिल सैन पेन्ट वाले,उपाध्यक्ष कृष्णराज सैन, महासचिव माले सिंह सैन, सहसचिव अशोक भारती, प्रचार सचिव अशोक कुमार एवं डॉ संजीव संगठन मंत्री श्याम पाल सैन आडिटर विजय वर्मा व कोषाध्यक्ष पद के लिए विपिन सैन को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सैन समाज को और अधिक मजबूत तथा सुदृढ़ बनाने के लिए चर्चा की गई। प्रमोद सैन राजपाल सैन ललित सैन निरंजन सैन अनिल सैन अमरदीप योगेश सैन मदन सैन आदि मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment