( रिपोर्ट - अजय भारती मंडल प्रभारी ) IBN 24x7news
जिसकी चपेट में बसपा के पूर्व विधायक वहाब चौधरी व शहर के सपा नेता का बेटा भी जानलेवा बुखार की गिरफ्त मे।
DM रितु माहेश्वरी की मुरादनगर मेंआने की सुचना मिलने पर नगर पालिका प्रशासन जुटा सफाई अभियान में ।2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर मुरादनगर स्थित रेलवे रोड पर गाजियाबाद DM रितु माहेश्वरी के स्वच्छता सफाई अभियान को लेकर होने वाले प्रोग्राम की नगरपालिका के अधिकारी समीम अहमद तथा SDM ज्ञानेंद्र सिंह ने रेलवे रोड पर स्वच्छ अभियान के बैनर लगा दिया है जहां सफाई ना होने से क्षेत्र में करीब दो दर्जन लोगों की बुखार से मौत हो गई है यह वही रेलवे रोड है जहां पर सुबह बजे तक आवारा पशु गंदगी कूड़े के ढेर को रोड पर बिखेर देते हैं जिसके चलते लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है नगरपालिका के अधिकारी रेलवे रोड पर ही क्यों सफाई अभियान चलाते हैं इससे पहले 2अक्टूबर के ही दिन DM निधि केसरवानी भी रेलवे रोड पर सफाई अभियान चला चुकी थी नगरपालिका के अधिकारी बार-बार रेलवे रोड पर ही DM के सफाई अभियान का प्रोग्राम क्यों करते हैं जबकि शहर में रेलवे रोड से अलग हट कर और बहुत सारी ऐसी भी कॉलोनियाँ मौजूद है जिनमें वहाँ के निवासियों का रहना दुशवार हो रहा है जैसे नूरगंज इंदिरा कॉलोनी ईदगाह बस्ती सह विश्वास कॉलोनी सहित एक दर्जन कॉलोनियाँ बनी हुई है जैसे मुरादनगर के रेलवे रोड पर DM का सफाई प्रोग्राम हो रहा है नगर की सभी कॉलोनियो में भी DM का सफई अभियान होना चाहिए ताकि वहां की गंदगी व कूड़े के ढेर खत्म किया सके ताकि वहाँ पर रहने वाले लोगों को गंदगी व गंदगी से होने वाली बीमारियों से छुटकारा मिल जाये।
जिसकी चपेट में बसपा के पूर्व विधायक वहाब चौधरी व शहर के सपा नेता का बेटा भी जानलेवा बुखार की गिरफ्त मे।
DM रितु माहेश्वरी की मुरादनगर मेंआने की सुचना मिलने पर नगर पालिका प्रशासन जुटा सफाई अभियान में ।2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर मुरादनगर स्थित रेलवे रोड पर गाजियाबाद DM रितु माहेश्वरी के स्वच्छता सफाई अभियान को लेकर होने वाले प्रोग्राम की नगरपालिका के अधिकारी समीम अहमद तथा SDM ज्ञानेंद्र सिंह ने रेलवे रोड पर स्वच्छ अभियान के बैनर लगा दिया है जहां सफाई ना होने से क्षेत्र में करीब दो दर्जन लोगों की बुखार से मौत हो गई है यह वही रेलवे रोड है जहां पर सुबह बजे तक आवारा पशु गंदगी कूड़े के ढेर को रोड पर बिखेर देते हैं जिसके चलते लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है नगरपालिका के अधिकारी रेलवे रोड पर ही क्यों सफाई अभियान चलाते हैं इससे पहले 2अक्टूबर के ही दिन DM निधि केसरवानी भी रेलवे रोड पर सफाई अभियान चला चुकी थी नगरपालिका के अधिकारी बार-बार रेलवे रोड पर ही DM के सफाई अभियान का प्रोग्राम क्यों करते हैं जबकि शहर में रेलवे रोड से अलग हट कर और बहुत सारी ऐसी भी कॉलोनियाँ मौजूद है जिनमें वहाँ के निवासियों का रहना दुशवार हो रहा है जैसे नूरगंज इंदिरा कॉलोनी ईदगाह बस्ती सह विश्वास कॉलोनी सहित एक दर्जन कॉलोनियाँ बनी हुई है जैसे मुरादनगर के रेलवे रोड पर DM का सफाई प्रोग्राम हो रहा है नगर की सभी कॉलोनियो में भी DM का सफई अभियान होना चाहिए ताकि वहां की गंदगी व कूड़े के ढेर खत्म किया सके ताकि वहाँ पर रहने वाले लोगों को गंदगी व गंदगी से होने वाली बीमारियों से छुटकारा मिल जाये।

No comments:
Post a Comment