घर में लगी आग से पासपोर्ट चेक आदि समान जल कर राख - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, October 29, 2017

घर में लगी आग से पासपोर्ट चेक आदि समान जल कर राख

रिपोर्ट मो0 आलम के साथ अब्बू सुफ़यान ibn24x7news

भेलसर फैज़ाबाद - रुदौली कोतवाली क्षेत्र की भेलसर चौकी अंतर्गत ग्राम भेलसर मे चोरी व आगजनी का मामला प्रकाश में आया है ।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार इरशाद अहमद पुत्र असगर निवासी भेलसर दिनांक 25/10/2017 को समय 5.40  बजे  सुबह में इरशाद का भाई शाकिब दूध लेने बाहर गया था कि तभी हिना कौसर पत्नी अख्तर हुसैन जो बड़े भाई की पत्नी है ने घर मे घुस कर उनके माँ के और बहन के रखे ज़ेवर चोरी कर लिये और घर मे आग भी लगा दी जिसमे घर के कमरे
में रखा हुआ पासपोर्ट पासबुक चेक बुक बिजली की बुक और रशीद व  अन्य घर के महत्वपूर्ण अभिलेख जल गये जब दूध  लेकर वापस आया तो देखा कि घर मे आग लगी है

 तभी वह ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगा तभी घर मे सोये हुये इरशाद और घर मे सारे लोग जाग गये और साथ ही उसकी आवाज़ सुनकर  पास पड़ोस के लोग भी जाग गये और आग बुझाने के लिए दौड़े जैसे तैसे कर के आग पे गांव वालों की मदद से काबू पाया  गया और इसकी लिखित  सूचना रूदौली कोतवाली में दी गई । जब इस सम्बन्ध में  कोतवाल रूदौली जयवीर सिंह से जानकारी की गई तो  उन्होंने कहा कि  प्राथना पत्र मिला है उसकी जाँच करके कार्यवाही की जाएगी बताते चले कि एक एप्लिकेशन 25/10/2017 को दी गई थी उस पर कोई कार्यवाही नही हुई उसके बाद दूसरी एप्लिकेशन 28/10/2017 को दी गई तब जाकर उसी दिन लगभग  शाम 6 बजे भेलसर चौकी प्रभारी अँजेश सिंह मामले की जांच के लिए गए ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here