रिपोर्ट मो0 आलम के साथ अब्दुल जब्बार ibn24x7news
भेलसर फ़ैज़ाबाद - नगर पालिका परिषद रूदौली के चुनाव में नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 5 व् सभासद पद के लिए 42 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई वहीँ पहले दिन एक भी नामांकन पत्र नहीं दाखिल हुआ।
आर ओ रूदौली श्री गिरजेश चौधरी के अनुसार नामांकन दाखिला के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए सपा से जब्बार अली ने, व शाकिरा खातून तथा नसरीन बानो की और से आज़ाद उम्मीदवार की हैसियत से नामांकन पत्र क्रय किया गया वहीँ 25 वार्डों में 42 नामांकन पत्रों के विक्रय हुए हैं।
पूरे खान वार्ड के निवासी मो शरीफ जब कजियाना वार्ड की टेबल पर ए आर ओ के पास कजियाना वार्ड से चुनाव लड़ने हेतु नामांकन पत्र खरीदने गए तो कजियाना वार्ड से नामांकन पत्र देने से मना कर दिया।मान्यता प्राप्त मीडिया समिति के प्रतिनिधि मंडल को इस बात की जानकारी होने पर संबधित ए आर ओ से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि टेबल पर बैठे कर्मचारी को यह जानकारी नहीं है अपने वार्ड के अतिरिक्त अन्य वार्ड से भी चुनाव लड़ा जा सकता है।
आर ओ गिरजेश चौधरी के संज्ञान में आने पर उन्होंने सभी ए आर ओ को निर्देशित किया कि रूदौली वार्ड का मतदाता रूदौली नगर पालिका के किसी भी वार्ड से चुनाव लड़ सकता है उसके बाद ही उक्त मो शरीफ को नामांकन पत्र प्राप्त हो सका।
भेलसर फ़ैज़ाबाद - नगर पालिका परिषद रूदौली के चुनाव में नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 5 व् सभासद पद के लिए 42 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई वहीँ पहले दिन एक भी नामांकन पत्र नहीं दाखिल हुआ।
आर ओ रूदौली श्री गिरजेश चौधरी के अनुसार नामांकन दाखिला के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए सपा से जब्बार अली ने, व शाकिरा खातून तथा नसरीन बानो की और से आज़ाद उम्मीदवार की हैसियत से नामांकन पत्र क्रय किया गया वहीँ 25 वार्डों में 42 नामांकन पत्रों के विक्रय हुए हैं।
पूरे खान वार्ड के निवासी मो शरीफ जब कजियाना वार्ड की टेबल पर ए आर ओ के पास कजियाना वार्ड से चुनाव लड़ने हेतु नामांकन पत्र खरीदने गए तो कजियाना वार्ड से नामांकन पत्र देने से मना कर दिया।मान्यता प्राप्त मीडिया समिति के प्रतिनिधि मंडल को इस बात की जानकारी होने पर संबधित ए आर ओ से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि टेबल पर बैठे कर्मचारी को यह जानकारी नहीं है अपने वार्ड के अतिरिक्त अन्य वार्ड से भी चुनाव लड़ा जा सकता है।
आर ओ गिरजेश चौधरी के संज्ञान में आने पर उन्होंने सभी ए आर ओ को निर्देशित किया कि रूदौली वार्ड का मतदाता रूदौली नगर पालिका के किसी भी वार्ड से चुनाव लड़ सकता है उसके बाद ही उक्त मो शरीफ को नामांकन पत्र प्राप्त हो सका।
No comments:
Post a Comment