रविवार 29 अक्टूबर को रायपुर स्थित गढ़कलेवा में प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर आगामी 24 एवं 25 दिसंबर को संगठन द्वारा विप्र एकत्रीकरण के अंतर्गत आयोजित वृहद् द्विदिवसीय परिचय सम्मेलन के संबंध में जानकारी देते हुये संगठन के प्रदेशाध्यक्ष पं.योगेश तिवारी एवं प्रदेश समन्वयक पं.सजल तिवारी ने बताया
की प्रदेश एवं देश के अनेक क्षेत्रों में अपने समाज हित एवं रचनात्मकता हेतु प्रशंसित इस संगठन द्वारा परिचय सम्मेलन का यह द्वितीय वर्ष है और इस आयोजन से पूरे देश से जोड़ने के लिये विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत वर्गीकृत ब्राह्मणों से व्यक्तिगत संपर्क कर आमंत्रित किया जा रहा है। "समस्त ब्राह्मण युवक-युवती एवं पुनर्विवाह परिचय सम्मेलन" के इस आयोजन में सहभागिता के लिये
राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु आदि जगहों से पंजीयन प्राप्त हो चुका है। नारीशक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश प्रमुख श्रीमती भारती किरण शर्मा ने बताया की छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त जिलों में भी संगठन द्वारा पंजीयन एवं जानकारी के लिये प्रतिनिधि नियुक्त किये गये हैं जिससे सामाजिक स्वजनों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
प्रदेश सचिव भावेश शुक्ला ने रायपुर के दूधाधारी मंदिर सत्संग भवन में आयोजित इस आयोजन से समाज के प्रत्येक बांधव को जोड़ने के लिये संगठन सहयोगियों को दिशा-निर्देश प्रदान देते हुये आयोजन व्यवस्था के प्रभारियों द्वारा संपूर्ण प्रदेश में चला रहे संपर्क अभियान को विप्र समाज हित में सराहनीय कार्य बताया। उपस्थित सहयोगियों द्वारा भी इस आयोजन की तैयारी हेतु उत्साहजनक विचार व्यक्त किया गया।
बैठक में नारीशक्ति प्रकोष्ठ रायपुर एवं अन्य नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्रक दिया गया। इस अवसर पर पं.शैलेन्द्र रिछारिया, पं.रोशन शर्मा, पं.मेघराज तिवारी, श्रीमती सरिता तरुण शर्मा, श्रीमती निशा तिवारी, श्रीमती प्रीति शुक्ला, श्रीमती सुनीता मिश्रा, श्रीमती विनीता मिश्रा, पं.विपिन पाठक, पं.सुधीर तिवारी, पं.सौरभ शर्मा, पं.ओमप्रकाश दिक्षित, पं.अभिनव झा, पं.राजेश तिवारी, पं.दीपक मिश्रा, श्रीमती आरती शुक्ला, श्रीमती रीता दीवान, श्रीमती वीणा मिश्रा, श्रीमती अंजना शर्मा, स्वीटी शर्मा, श्रीमती मधु दीवान, श्रीमती नीता शर्मा सहित बड़ी संख्या में प्रदेश एवं रायपुर जिला कार्यकारिणी के सहयोगी पदाधिकारी तथा वरिष्ठ सामाजिक स्वजन उपस्थित थे।उपरोक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रांजल शुक्ला ने दी।
No comments:
Post a Comment