प्रशासन के लाख कोशिश करने के बाद भी खुलेआम अवैध मांस मंडी चलाई जा रही है - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, October 28, 2017

प्रशासन के लाख कोशिश करने के बाद भी खुलेआम अवैध मांस मंडी चलाई जा रही है

अनूप मिश्रा ibn24x7news ब्यूरो चीफ  बहराइच
 नानपारा(बहराईच) कस्बे में कई वर्षों से चल रही अवैध माँस मंडी जो कि पुरानी बाज़ार मोहल्ले में चलाई जा रही थी इन मांस दुकानदारों के पास न तो मांस बेचने का लाइसेंस था और न ही नगर पालिका की तरफ से बूचड़ खाना चालू है मानक के विपरीत होने के कारण नगर पालिका प्रसासन ने बूचड़ खाना बंद करके  जो मांस व्यपारियों के 21 लाइसेंस थे उसको भी निरस्त कर दिया था मगर यह मांस की दुकानों का संचालन कर रहे दुकानदार दबंगई के बल पर घनी आबादी में जानवर बग़ैर चिकित्सीय परिचड के काटते और बेचते थे

जब मोहल्ले वासी इसका विरोध करते तो यह लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते थे जानवर का खून और गंदगी मोहल्ले की नालियों और सड़कों पर फेंकते थे इस से परेशान हो विगत 3 ओकटुबर को मोहल्ले वासियों ने तत्कालीन  sdm
नानपारा sp सुक्ला से इसकी शिकायत की sdm के आदेश पर कोतवाल नानपारा जे एन सुक्ला ने मय फोर्स के यहां पर छापेमारी की और मौके पर जानवर काटते और मांस बेचते हुवे इन दुकानदारों को पकड़ा 26 नामजद  लोगो और 1 अज्ञात के खिलाफ पशु कुरुरता का मुकदमा थाने में दर्ज किया गया मौके पर जानवर काटते हुवे 2 लोगो को गिरफ्तार भी किया गया जो बाद में मुचलके पर छोड़ दिये गए पुलिस कार्यवाही से 4-5 दिन इन मांस के दुकानदारों ने अपनी दुकाने नही लगाई मगर 27 नामजद में से किसी की गिरफ्तारी न किये जाने से इनके हौसले और बढ़ गए और यह दुकानदार नामजद होने के बाउजूद पुनः पुलिस को चैलेंज करते हुवे जानवर काटने और बेचने लगे बताते चले कि अगर कोतवाली पुलिस इन नामजद मुजरिमो पर कार्यवाही करती तो सायद यह कानून के डर से यह पुनः दुकाने न लगा पाते दुकानें पुनः लगने के संबंध में जब राजा बाजार चौकी प्रभारी उमेश कुमार सिंह से संपर्क करने और जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उनका फोन बजता रहा उन्होंने फोन नहीं उठाया

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here