*6 डीजल चोर गिरफ्तार 150 लीटर डीजल बरामद* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, October 14, 2017

*6 डीजल चोर गिरफ्तार 150 लीटर डीजल बरामद*


     तीरथ पनिका
 Ibn24x7 News
 ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश                   

मध्यप्रदेश,अनूपपुर -  रामनगर थाना अंतर्गत लगातार एक ही दिन में तीन ट्रको से डीजल चोरी के मामले सामने आते रहे है। जिसके बाद रामनगर पुलिस ने 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी रामनगर डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 अक्टूबर को फरियादी अमरजीत ङ्क्षसह चालक निवासी न्यूडोला ने थाने पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि 9 अक्टूबर को वह अपना ट्रक क्रमांक सीजी 16 ए 2545 आमाडांड कॉलरी के अंदर कोयला लोड करने के लिए खड़ा किया था जहां रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा ट्रक से 80 लीटर डीजल चोरी लिया, उसी दिन उपेन्द्र कुमार रविदास निवासी सायडिंग राजनगर ने भी शिकायत करते हुए बताया कि उसके ट्रक क्रमांक सीजी 10 सी 8009 बरतराई कॉलरी के अंदर कोयला लोड करने के लिए खड़ा था जहां रात्रि के समय उसके ट्रक से 80 लीटर तथा अब्दुल
शहीद निवासी कोतमा ने 11 अक्टूबर को शिकायत कर बताया कि उसके ट्रक क्रमांक एमपी 65 एच 1389  से आमाडांड कॉलरी के अंदर 120 लीटर डीजल चोरी किया गया। जिसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना प्रारंभ की गई तथा इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सहित एसडीओपी कोतमा को दी गई। वही विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा ग्राम फुलवारी टोला के रामगोपाल केवट एवं रामजी गुप्ता द्वारा चोरी का डीजल खरीदकर बिक्री किए जाने की सूचना दी गई। जिस पर पुलिस ने दोनो आरोपी को ग्राम फुलवारी टोला से गिरफ्तार कर सख्ती के साथ पूछताछ की गई। पूछताछी पर दोनो आरोपी ने बताया कि ग्राम फुलवारी टोला के सोनसाय उफ्र चरकू केवट, धीरेन्द्र यादव, लाला यादव, पुट्टूलाल यादव, अंगद प्रसाद खटिक एवं सेमरा आमाडांड कॉलरी के प्राइवेट गार्ड कृष्णदेव पांडेय एवं प्रकाश केवट डीजल चोरी करने में उनकी मदद करता था तथा डीजल चोरी करने के बाद सभी आरोपी ग्राम फुलवारी टोला के रामगोपाल केवट तथा रामजी गुप्ता को रात में ही बेच देते थे। जिसके बाद सभी आरोपियो के घर की तलाशी ली गई जिसन पर उनके घर से खाली जैरीकेन के डिब्बे, डीजल निकालने का पाईप, ताला तोडने का औजार बरामद किया गया। जिसके बाद चोरी को डीजल खरीदने वाले आरोपी रामजी गुप्ता, लाला यादव, अन्नू केवट सहित कॉलरी गार्ड कृष्णदेव पांडेय एवं प्रकाश केवट घर पर नही मिले जिनकी पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही है।

 *पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा रामनगर पुलिस को दी गइ बधाई* -इस प्रकार डीजल चोरी करने वाले गिरोह का अतिशीघ्र पर्दाफाश करने मे  थाना प्रभारी रामनगर डॉ ज्ञानेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक उदित नारायण मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला, अमरलाल यादव, प्रधान आरक्षक प्रदीप अग्रिहोत्री, संतोष मिश्रा, कमलेश तिवारी,  आरक्षक रणजीत सिंह की अहम भूमिका सराहनीय रही पुलिस अधिक्षक अनूपपुर द्वारा उक्त कार्यवाही हेतू  थाना रामनगर पुलिस टीम को बधाई दी गई

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here