*खड्डा(कुशीनगर) - सोहरौना में गुरुवार की सुबह एक घर से पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवती का सर कटी लाश हुई बरामद* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, October 13, 2017

*खड्डा(कुशीनगर) - सोहरौना में गुरुवार की सुबह एक घर से पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवती का सर कटी लाश हुई बरामद*

रिपोर्ट- ओमप्रकाश कुमार 
ibn24x7news खडडा कुशीनगर

खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोहरौना में गुरुवार की सुबह एक घर से पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवती का सर कटी लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी खड्डा तहसीलदार खड्डा पुलिस क्षेत्राधिकारी खड्डा सहित थानाध्यक्ष खड्डा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की सच्चाई पता करने की फिराक में लगे हुए हैं।

पति बना रहा कहानी

बताते चलें की सीमा पुत्री कन्हैया चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी माघी कोठिलवा थाना कोतवाली पडरौना की शादी 2 वर्ष पूर्व खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सोहरौना निवासी मनीष कनोजिया पुत्र राजा राम के साथ हुई थी । उसे एक 6 माह की बच्ची भी है। बकौल मनीष गुरुवार की भोर में सीमा शौच के लिए घर से निकल कर गई थी। ज्यादा देर तक नहीं आई तो मैं ढूंढते-ढूंढते रेलवे लाइन के किनारे गया । जहां उसका शव पड़ा था मैं उसे उठा कर घर लाया हूं। लेकिन यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है।


सुनियोजित हत्या मान रही पुलिस

रेलवे लाइन पर गिरे खून की मात्रा और थोड़ी दूरी पर लगे खून के दाग सहित अन्य  किसी जगह पर खून का नहीं गिरना कुछ और ही कहानी कहने लगा है। वैसे पुलिस इसे सुनियोजित हत्या मानकर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है । घटना की सूचना मिलते ही सीमा की मां सहित परिजन मौके पर पहुंचकर मनीष सहित पूरे परिवार को हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं । खड्डा पुलिस ने सीमा के पिता कन्हैया चौधरी की तहरीर पर अपराध संख्या 266/17 धारा 304 ए 201 498ए 3/4 के तहत अभियोग दर्ज कर सीमा के पति मनीष और सास को हिरासत में ले लिया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here