रिपोर्ट- ओमप्रकाश कुमार
ibn24x7news खडडा कुशीनगर
पति बना रहा कहानी
बताते चलें की सीमा पुत्री कन्हैया चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी माघी कोठिलवा थाना कोतवाली पडरौना की शादी 2 वर्ष पूर्व खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सोहरौना निवासी मनीष कनोजिया पुत्र राजा राम के साथ हुई थी । उसे एक 6 माह की बच्ची भी है। बकौल मनीष गुरुवार की भोर में सीमा शौच के लिए घर से निकल कर गई थी। ज्यादा देर तक नहीं आई तो मैं ढूंढते-ढूंढते रेलवे लाइन के किनारे गया । जहां उसका शव पड़ा था मैं उसे उठा कर घर लाया हूं। लेकिन यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है।
सुनियोजित हत्या मान रही पुलिस
रेलवे लाइन पर गिरे खून की मात्रा और थोड़ी दूरी पर लगे खून के दाग सहित अन्य किसी जगह पर खून का नहीं गिरना कुछ और ही कहानी कहने लगा है। वैसे पुलिस इसे सुनियोजित हत्या मानकर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है । घटना की सूचना मिलते ही सीमा की मां सहित परिजन मौके पर पहुंचकर मनीष सहित पूरे परिवार को हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं । खड्डा पुलिस ने सीमा के पिता कन्हैया चौधरी की तहरीर पर अपराध संख्या 266/17 धारा 304 ए 201 498ए 3/4 के तहत अभियोग दर्ज कर सीमा के पति मनीष और सास को हिरासत में ले लिया है।

No comments:
Post a Comment