*रुदौली सहित जिले को दी उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने दिया दीपा वली का तोहफा और किया विभिन्न प्रयोजनाओं का शिलान्यास* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, October 14, 2017

*रुदौली सहित जिले को दी उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने दिया दीपा वली का तोहफा और किया विभिन्न प्रयोजनाओं का शिलान्यास*

संवाददाता-मो0 आलम के साथ दीपांकर की रिपोर्ट
ibn24x7news
       
 फ़ैज़ाबाद - उत्तर प्रदेश के उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्या का उड़न खटोला रुदौली के  हिदू इंटर कालेज के ग्राउंड मैदान में उतरा और उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बहु प्रतीक्षित रुदौली रेलवे क्रासिंग के ओवर वृज का शिलान्यास किया और उसके बाद हिन्दू इंटर कालेज के मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित किया ।अपने सम्बोधन में श्री  केशव मौर्या ने कहा किस रेलवे ओवर वृज  बहुत पहले ही स्वीकृत हो गया था परंतु किसी ने इसका काम शुरू नहीं कराया जिसका कार्य हम शुरू कर रहे हैं उन्होंने कहा कि अखलेश यादव की बुआ जी व उनके पिता जी के अधूरे कार्य भी हम पूरा कर रहे हैं  हम शिलान्यास  कर रहे है और उद्घाटन भी हम ही करेंगे और उन्होंने अयोध्या के साथ साथ पूरे जनपद में विकास कराने की बात कही और कहा कि इस जनपद के लिये विकास के लिये खजाने की कमी नहीं  आने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि हम गरीब से गरीब व्यक्ति की खुशहाली के लिये कार्य कर रहे हैं ।प्रधान मंत्री जी ने गरीबों को आवास देने का काम किया है  परंतु पूर्व की प्रदेश सरकार ने प्रस्ताव नहीं भेजा ।पहले योजनाओं के लाभ के लिए जनता से अवैध वसूली की जाती थी परंतु अब यदि किसी ने योजनाओ के लाभ के लिए अवैध वसूली की तो सीधे कार्यवाही की जाएगी।कहीं भ्र्ष्टाचार हुआ तो मै कार्य कर्ताओं को अधिकार देता हूँ कि वह भ्रष्टाचार को रोकें। गरीब  से गरीब व्यक्ति की सुनवाई होनी चाहिए।गरीबों के जीवन मे खुशहाली लाने के लिए कोई कमी नही छोड़ी जाएगी।प्रधान मंत्री जी ने उज्जुवल योजना के अंतर्गत 2 करोड़ ग़रीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का काम किया और ग़रीब किसानों का कर्ज माफ किया।
कानून व्यवस्था के मामले पर बोलते हुए कहा कि पहले लोग कनून व्यवस्था पर सवाल उठाते थे लेकिन अब कानून व्यवस्था पर सवाल उठने बंद हो गए है।हम भेद भाव नही करेंगे सब साथ सबका विकास होगा हम सबके लिए काम करेंगे।बिजली के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हो सकता कि इस समय बिजली सही न मिल रही हो लेकिन भरोसा रखिये की जहाँ भाजपा की सरकार है वहां 24 घंटे बिजली मिलेगी।
अंत मे उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस,सपा और बसपा की तिकड़ी प्रधान मंत्री जी के विकास रथ को रोकने का प्रयास कर रही हैं लेकिन जनता साथ है तो रोक नही पाएंगे।
मीटिंग में भाजपा ज़िलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल,राज्य सभा सांसद विनय कटियार,सांसद लल्लू सिंह,क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव,विधायक वेद प्रकाश गुप्ता,इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी,शोभा सिंह पूर्व  परमुख सर्वजीत सिंह,राजीव तिवारी,अशोक  कसौंधन,राजेश गुप्ता,उज्जुवल धवन आदि नेता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here