वर्तमान सरकार की महत्वाकांक्षी फसल ऋण मोचन योजना के अर्न्तगत जिले के 41 हजार 975 किसान लाभान्वित- डी.एम - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, October 25, 2017

वर्तमान सरकार की महत्वाकांक्षी फसल ऋण मोचन योजना के अर्न्तगत जिले के 41 हजार 975 किसान लाभान्वित- डी.एम

रिपोर्ट रिपोर्टर:- विमल कुमार दूबे ibn24x7news सुल्तानपुर

योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु सम्बन्धित अधिकारी एवं बैंक प्रबन्धक बधाई के पात्र......

जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना के अर्न्तगत तीन चरणों में अब तक जिले के 41 हजार 975 लघु एवं सीमांत कृषक लाभान्वित हुये हैं, जिनका 195
करोड़ 42 लाख का ऋण मोचन हुआ है। उन्होंने फसल ऋण मोचन योजना के सफल क्रियान्वयन को पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित करने में सहयोग देने वाले अधिकारियों एवं बैंक प्रबन्धकों को बधाई दी। जिलाधिकारी आज तहसील कादीपुर अर्न्तगत संत तुलसीदास महाविद्यालय में आयोजित फसल ऋण मोचन योजना के अर्न्तगत तृतीय चरण के लाभार्थियों को फसल ऋण मोचन योजना का प्रमाण पत्र वितरित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तीनों चरणों का क्रियान्वयन सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। तीनों चरणों को मिलाकर जिले के कुल 41 हजार 975 लघु एवं सीमांत कृषकों का 195 करोड़ 42 लाख रूपये का ऋण मोचन हुआ है। जिलाधिकारी ने बताया कि मृतक किसानों के वारिस का निर्धारण न होने के फलस्वरूप 3092 को लाभ दिया जाना है। उन्होंने बैंको का आवाहन् किया कि वे यथाशीद्य्र मृतक कृषकों के वारिस का निर्धारण सुनिश्चित करें, जिससे अगले चरण में उन्हें भी लाभ दिया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे लघु एवं सीमांत कृषक जिन्होंने सहकारी समितियों अथवा सहकारी बैंको से  फसली ऋण लिया है, उन्हें भी फसल ऋण मोचन योजना का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे किसान भाई सहकारी बैंक से सम्पर्क कर अपना आधार कार्ड लिंक करा लें और जिनके खाते बन्द हो गये हैं वे अपने खाते खुलवा लें, जिससे उन्हें भी योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों/सहकारी बैंक से सम्बन्धित ऐसे लघु एवं सीमांत किसानों की संख्या 9700 है। जिलाधिकारी ने सफल आयोजन के लिये संत तुलसीदास महाविद्यालय के प्राचार्य को भी बधाई दी।



इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) अमरनाथ राय ने फसल ऋण मोचन योजना के बारे में प्रकाश डाला तथा कहा कि जनपद में शासन द्वारा निर्धारित तिथियों में तीनों चरणों का समय से प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि फसल ऋण मोचन योजना के क्रियान्वयन में सुलतानपुर जनपद प्रदेश के टापटेन जिलों में है।

उपजिलाधिकारी कादीपुर मोतीलाल सिंह तथा तहसीलदार कादीपुर रामचन्द्र सरोज ने सभी अतिथियों को पुष्प व पुस्तक भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उपजिलाधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में कादीपुर तहसील के 1940 लघु एवं सीमांत किसानों का 9 करोड़ 76 लाख का ऋण मोचन हुआ है। आज इस कैम्प में 200 किसानों को फसल ऋण मोचन योजना का प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।

इस अवसर पर विधायक कादीपुर के प्रतिनिधि आनन्द द्विवेदी, प्राचार्य डॉ. अब्दुल रसीद, वरिष्ठ पत्रकार केशव प्रसाद मिश्र आदि ने समारोह को सम्बोधित किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रिया सिंह, जिला कृषि अधिकारी विनय कुमार वर्मा, जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहित सिंह आदि उपस्थित थे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्यामचन्द्र श्रीवास्तव  तथा धन्यवाद एल.डी.एम. शैलेन्द्र कुमार ने ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here