*रूदौली कोतवाली पुलिस ने चोरों पर कसा शिकंजा हुई चोरी का 24घन्टे में किया खुलासा* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, October 16, 2017

*रूदौली कोतवाली पुलिस ने चोरों पर कसा शिकंजा हुई चोरी का 24घन्टे में किया खुलासा*

संवाददाता- मो0 आलम ibn24x7news
भेलसर फैजाबाद

भेलसर फैज़ाबाद - रुदौली  कोतवाली पुलिस ने चोरों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है चोरी की घटना का खुलासा जल्द हो और  चोर जल्द जेल भेजे जाएं  के क्रम में कोतवाली रूदौली की भेलसर चौकी प्रभारी ने अपने मातहतों के साथ कड़ा कदम उठाते हुई चोरी का राज फास करते हुऐ आरोपी  चोर को जेल भेज दिया  चोरी हुए समान की भी  बरामदगी  करने में सफलता हासिल कर लिया है ।भेलसर चौकी अंजेश सिंह ने अपनी टीम के साथ राम हेत पुत्र मोल्हे  आयु 27
वर्ष गाँव मुंमुनाबाद थाना पटरंगा को गिरफ्तार कर लिया है बताते चले कि मनोज साहु पुत्र शियामलाल  की दुकान भेलसर चौराहा पर नरेश होटल के पास  है और बीते दिनों उसकी  दुकान में चोरी हो गई थी जो पुलिस के लिये सरदर्द बनगई थी और पुलिस ने राम हेत के कब्जे से लगभग 20 हजार का माल  बरामद कर बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की चौकी प्रभारी भेलसर अँजेश सिंह व हमराही जितेंद्र सिंह व बिरजेश सिंह  ने बड़ी मशक्कत के बाद चोर को  पकड़ कर चोरी का  माल बरामद कर  चोरी का खुलासा कर सफलता हासिल की भेलसर  चौकी प्रभारी  अंजेश सिंह ने बताया कि आरोपी पर अपराध  संख्या 422/17 की  461/ 411 आई पी सी की धारा में दर्ज किया गया है  और पकड़े गये अपराधी  रामहेत का चालान भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here