संवाददाता- मो0 आलम ibn24x7news
भेलसर फैजाबाद
भेलसर फैजाबाद
भेलसर फैजाबाद - पटरंगा थाने की पुलिस को एक बडी सफलता हासिल करते हुए शनिवार को बीस लीटर कच्ची शराब सहित दो युवको को गिरफतार कर लिया ।यह मामला पटरंगा थाना क्षेत्र के गंजकरी गांव का है ।प्राप्त
जानकारी के अनुसार शनिवार को मुखबिर की सूचना पर गंजकरी गांव पहुंचे उप निरीक्षक राजेश मिश्रा ने आरोपी बाल चंद्र व मूसाहेब को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से भट्टी सहित बीस लीटर कच्ची शराब बरामद किया । उप निरीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

No comments:
Post a Comment