*देवरिया-जनपद देवरिया के बघौचघाट में हुए सरकारी डॉक्टर की हत्या का खुलासा* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, September 28, 2017

*देवरिया-जनपद देवरिया के बघौचघाट में हुए सरकारी डॉक्टर की हत्या का खुलासा*

देवरिया-जनपद देवरिया के बघौचघाट में हुए सरकारी डॉक्टर की हत्या का खुलासा नामजद अभियुक्त गिरफ्तार-दिनांक 25.09.2017 को थाना बघौचघाट, जनपद देवरिया क्षेत्र में हुए हत्या काण्ड जिसमें बघौचघाट के ग्राम सखनी पीएचसी में तैनात सरकारी डॉक्टर खालिद की हत्या
दिन में गोली मारकर कर दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना बघौचघाट देवरिया पर मु0अ0सं0 110/2017 धारा 147/148/302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।इस सनसनीखेज घटना को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री राकेश शंकर ने अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री सुरेन्द्र बहादुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर श्री संदीप सिंह के नेतृत्व में मल्टी-रिर्सोस टीम का गठन  कर नामित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये तथा ंस्वयं डे-टू-डे बेसिस पर समीक्षा की गयी। इसी क्रम में आज दिनांक 28.09.2017 को समय प्रातः 4ः00 बजे जरिये मुखबिर सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमें में नामजद अभियुक्त रामइकबाल राय पुत्र गोरखराय, निवासी बेलवा आलमदासपुर, थाना पटहेरवा, जनपद कुशीनगर जो पकहापुल चुंगी के पास है, जो कहीं भागने के फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर की निशानदेही पर मौके पर पहुंची तो वहां खड़ा अभियुक्त पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिसे टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर आना कानी करने लगा कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम रामइकबाल राय पुत्र गोरखराय, निवासी बेलवा आलमदासपुर, थाना पटहेरवा, जनपद कुशीनगर बताया। इस सम्बन्ध में थाना बघौचघाट पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का चालान न्यायालय किया जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्त-1-रामइकबाल राय पुत्र गोरखराय, निवासी बेलवा आलमदासपुर, थाना पटहेरवा, जनपद कुशीनगर।वांछित अभियुक्तगण-1.मनीष राय पुत्र रामइकबाल सा0 बेलवा आलमदासपुर थाना-पटहेरवा, कुशीनगर व 02 अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात।गिरफ्तार करने वाली टीम-1.उ0नि0 संजय कुमार, थाना बघौचघाट,2.उ0नि0 कवीन्द्रनाथ सिंह, थाना बघौचघाट,3.कां0 धर्मेन्द्र कुमार, थाना बघौचघाट,4.कां0 चन्द्रभान यादव, थाना बघौचघाट,5.कां0 सुनील यादव, थाना बघौचघाट,2-थाना गौरीबाजार क्षेत्र में हुए वृद्ध की हत्या का खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार-दिनांक 25.09.2017 को वादिनी श्रीमती आशा देवी पत्नी विपिन बिहारी निषाद, निवासी कर्माजीतपुर, थाना गौरीबाजार, जनपद देवरिया द्वारा यह सूचना दिया गया कि उनके ससुर गोरखनाथ निषाद उम्र लगभग 60 वर्ष को उसके सगे जेठ धर्मराज निषाद पुत्र गोरखनाथ निषाद, जो मृतक का सगा पुत्र है, द्वारा जमीन बेचने की बात को लेकर धारदार हथियार से गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दिया और फरार हो गया। इस सम्बन्ध में थाना गौरीबाजार पर मु0अ0सं0 317/2017 धारा 302 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया और नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दविशें दी जा रही थीं।इसी क्रम में आज दिनांक 28.09.2017 को प्रातः 5ः00 बजे मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष गौरीबाजार जयप्रकाश यादव व हमराही कर्मचारीगण कां0 अनिल यादव, 2.कां0 चन्दन चौहान द्वारा नामजद अभियुक्त धर्मराज निषाद उपरोक्त को खरोह चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल बरामद किया गया।3-अपने ससुर को मारकर फरार पांच हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार- श्रीमती कुमारी देवी पत्नी बिहारी चौहान, निवासी सोनवर्षा, थाना रामपुर कारखाना, जनपद देवरिया द्वारा सूचना दिया गया कि उनकी पुत्री व दामाद राजकिशोर चौहान जो नेवासे पर रहते थे। उनका दामाद शराब पीने का आदी था और हमेशा परिवार के सभी सदस्यों को मारता पीटता रहता था। तथा दिनांक 29.08.2017 को राजकिशोर उपरोक्त द्वारा अपने ससुर श्याम बिहारी को शौच करते समय लाठी से मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया। घायल अवस्था में श्याम बिहारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गयी। इस सम्बन्ध में थाना रामपुर कारखाना पर मु0अ0सं0 315/2017 धारा 304 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आज दिनांक 28.09.2017 को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रामपुर कारखाना श्री प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव व वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री श्यामबिहारी द्वारा मय हमराही कर्मचारीगण के साथ हेतिमपुर तिराहे से अभियुक्त राजकिशोर चौहान उपरोक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया जा रहा  है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here