*साहिबाबाद - शहीद नगर में बिजली विभाग ने छापा मारा जहाँ से काफी बिजली चोरी पकड़ी* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, September 25, 2017

*साहिबाबाद - शहीद नगर में बिजली विभाग ने छापा मारा जहाँ से काफी बिजली चोरी पकड़ी*

( रिपोर्ट - अजय भारती मंडल प्रभारी ) 

 IBN 24x7news



  शहीद नगर में सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में भारी मात्रा में लोगो के घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई 40  घरेलू से कमर्शियल में चोरी करते पकड़ी 5 खराब मीटर बदले गए । वही 25 कटिया डाल कर बिजली चोरी पकड़ी गई जीने खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वही सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार दुबे ने  जेई और एसडीओ को सख्त आदेश दिया की बिजली चोरी नही होनी  चाहिए यदि  पुलिस फोर्स की जरूरत पड़े तो मुझे फोन कर फोर्स दी जाएगी यदि कोई काम मे बाधा पहुचाने की कोशिश करता हैं तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा ।वही एकशियन अभय कुमार जैन ने बताया की आज पप्पू कलोनी में चेकिंग की जाएगी । वही शहीद नगर में डोर टू डोर चेकिंग की जाएगी । जहाँ पर काफी चोरी पकड़ी गई ।

वही सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हाकिम अली के घर पर एक मीटर  लगा हुआ था वही डायरेक्ट दूसरी केबल डाल कर बिजली चोरी की जा रही थी ।वही टीम को महिलाओ ने गेट नही खोल रही थी तब सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस बुलाई और गेट खुलवाया गया तब जा कर उनके नाम नॉट किया जा सका। एसडीओ राहुल पाण्डे ने बताया की 27 सितम्बर को कैम्प लगा कर मीटर कनेक्शन दिया जाएगा उपभोगता को केवल मकान के कागज और आधार कार्ड और तीन फोटो लेकर आना है हाथों हाथ बिजली कनेक्शन दिया जाएगा ।वही साहिबाबाद इंडस्टीज एरिया में भी बिजली चेकिंग की गई ।चार जेई की टीम बनाई गई है जिसका नेतृत्व जेई अनुराग गुप्ता  2  जेई फईम उर्वरी 3  जेई सुभाष यादव 4 ओर जेई बृजेश यादव की टीम शहीद नगर में चेकिंग कर रही हैं। लाइन में पवन कुमार चाँद विनोद कुमार जमशेद पवन जयसवाल आदि मोके पर जांच करती हुईं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here