( रिपोर्ट - अजय भारती मंडल प्रभारी )
IBN 24x7news
नोएडा - पिछले दोनों नोएडा के सेक्टर 50 मे बादमाशो दवारा वयापारी के साथ लूट करने मे नाकाम होने पर गोली मारने की घटना सामने अायी थी। पुलिस ने मुखबिर अोर cctv की मदद से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। नोएडा के सीओ 3 अवनीश कुमार ने बताया कि वयापारी को लूट मे नाकाम होने पर गोली मारी गयी थी। नोएडा के सेक्टर 9 मे अारोपी ललित की फरनिचर की दुकान है अोर पिडित यादराम गरग की सेनेट्री की दुकान भी सेक्टर 9 मे ही है। यादराम की दुकान पर ललित अकसर पालिश लेने जाता था। तभी ललित ने देखा कि वयापारी की दुकान मे काफी केश रहता है। लालित ने अपने साथियों रिपुल,इमरान,सलीम के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई अोर 11 september को शाम घर जाते वक्त वयापारी को लूटने का प्रयास किया वयापारी ने जब इसका विरोध किया तो इमरान ने वयापारी को गोली मार दी जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गये । रिपुल ओर ललित को गिरफ्तार कर लिया है। दो अभियुक्त इमरान ओर सलीम अभी भी फरार है। पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश मे जुटी है।
No comments:
Post a Comment