(रिपोर्ट - अजय भारती मंडल प्रभारी )
IBN 24x7news
मोदीनगर।
आज 29 -9-2017 को मोदीनगर डा० मंजू शिवाच ने अपने कार्यालय पर प्रेस कांफेरस की जिसमें विधायिका जी ने बाताया शहर में पिछले दिनो हुई उमेश पार्क की छात्रा मोनम के साथ हुई घटित घटना के समबन्ध में विधायक जी ने शासन एंव प्रशासन को पुरजोर तरीके से अवगत कराया ।वह मोदीनगर में बसी लगभग 24 कालोनीयों को को नगर पालिका में शामिल करने एवं उनमे बिजली के कनेक्शन देने के लिए माननीय नगर विकास मंत्री एवं उर्जा मंत्री से मिलकर शहर की समस्याओं से अवगत कराया ।व मोदीनगर के किसानों के गन्ना भुगतान से सम्बंधित गन्ना मंत्री श्री सुरेश राणा जी से मिलकर किसानों की गन्ना भुगतान की समस्या को जोर शोर से उठाते हुए अवगत कराया और मोदीनगर में नगर वासियों की परिवहन सम्बंधित समस्याओं के देखते हुए मोदीनगर मे रोड़वेज डिपो एवं कार्यशाला बनाने के लिए परिवहन मंत्री जी से मुलाक़ात कर उन्हें अवगत कराया कि मोदीनगर में रोड़वेज का डिपो नहीं है अभी बसो का संचालन हापुड़ डिपो के माध्यम से होता हैं जो कि दूसरे जिले से संबधित है ।
IBN 24x7news
मोदीनगर।
आज 29 -9-2017 को मोदीनगर डा० मंजू शिवाच ने अपने कार्यालय पर प्रेस कांफेरस की जिसमें विधायिका जी ने बाताया शहर में पिछले दिनो हुई उमेश पार्क की छात्रा मोनम के साथ हुई घटित घटना के समबन्ध में विधायक जी ने शासन एंव प्रशासन को पुरजोर तरीके से अवगत कराया ।वह मोदीनगर में बसी लगभग 24 कालोनीयों को को नगर पालिका में शामिल करने एवं उनमे बिजली के कनेक्शन देने के लिए माननीय नगर विकास मंत्री एवं उर्जा मंत्री से मिलकर शहर की समस्याओं से अवगत कराया ।व मोदीनगर के किसानों के गन्ना भुगतान से सम्बंधित गन्ना मंत्री श्री सुरेश राणा जी से मिलकर किसानों की गन्ना भुगतान की समस्या को जोर शोर से उठाते हुए अवगत कराया और मोदीनगर में नगर वासियों की परिवहन सम्बंधित समस्याओं के देखते हुए मोदीनगर मे रोड़वेज डिपो एवं कार्यशाला बनाने के लिए परिवहन मंत्री जी से मुलाक़ात कर उन्हें अवगत कराया कि मोदीनगर में रोड़वेज का डिपो नहीं है अभी बसो का संचालन हापुड़ डिपो के माध्यम से होता हैं जो कि दूसरे जिले से संबधित है ।

No comments:
Post a Comment