*कामख्या भवानी में उमड़ा आस्था का जनसैलाब* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, September 29, 2017

*कामख्या भवानी में उमड़ा आस्था का जनसैलाब*

शारदीय नवरात्रि में नौ दिनों से चल रहे पूजन अर्चन का रहा अन्तिम दिवस

संवाददाता-मो0 आलम के साथ डॉक्टर मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
Ibn24x7news 

भेलसर फैजाबाद - मवई ब्लाक क्षेत्र के सुनबा गांव के घने जंगलों के आदि गंगा के तट पर स्थित सिद्धपीठ मां कामख्या के दरबार में नवरात्रि के अवसर पर नौ दिनों से चल रहे पूजन अर्चन के बाद अंतिम दिन आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।इस मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा और समाजसेवी विनोद सिंह ने सुबह 251 कन्याओं का भोज आयोजित किया जो मेला आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिन भर अनवरत चलता रहा ।
शुक्रवार को सुबह से ही कामख्या मन्दिर में भक्तो का तांता देखने को मिला ।इस दौरान मन्दिर परिसर सहित मेला परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था । भक्तो को लाइन में लगाकर मन्दिर में प्रसाद चढ़वाया जा रहा था । वही पास में ही स्थित गोमती नदी के घाट पर हजारों लोगों ने स्नान कर माता रानी के दरबार मे दर्शन किया । मेला प्रभारी सैदपुर चौकी इंचार्ज नंद हौसिला यादव ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बाबाबाजार रोड पर अमेठी रोड पर एवं खंडासा मार्ग पर बैरीकेटिंग कर बाइक और भारी वाहनों को मेला परिसर में जाने से रोका जा रहा था ।वही मेला परिसर में समाजसेवी विनोद सिंह द्वारा लगाए गए कैम्प में शुक्रवार की सुबह 251 कन्याओं को कन्या भोज के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान समाजसेवी ने कन्याओं को वस्त्रादि दान कर पूजन अर्चन किया।समाजसेवी द्वारा लगाए गए कैम्प में विगत नौ दिनों से श्रद्धालुओं को जलपान कराया जा रहा था।भंडारे का प्रसाद वितरण कर सीताराम यादव जितेंद्र यादव व तेजबहादुर गुप्ता ने बताया कि समाजसेवी द्वारा विगत कई वर्षों से यहां शारदीय व बासंतिक नवरात्र अवसर पर पूरे नौ दिन जलपान का आयोजन किया जाता है और नवरात्र के अन्तिम दिन कन्याभोज के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है।मंदिर के मुख्य अर्चक वृजकिशोर मिश्र ने बताया कि वैसे तो यहाँ प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को सैकड़ो भक्त माथा टेकने आते है लेकिन नवरात्रि का अपना अलग महत्व है । नवरात्रि में यहाँ कई जिलों से श्रद्धालु पूजन अर्चन के लिए आते है ।उन्होंने बताया कि इस बार नौमी के दिन लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने मातारानी के दरबार में माथा टेका ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here