*प्रेसनोट - सराहनीय कार्य जनपद एटा* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, September 1, 2017

*प्रेसनोट - सराहनीय कार्य जनपद एटा*

जनपदीय पुलिस द्वारा तस्करी को लायी गयी 157 पेटी गैर प्रांतीय अवैध शराब कीमत करीब रुपये 10 लाख रुपये, 1 कैंटर सहित बरामद, एक शराब तस्कर अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार।

        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री अखिलेश कुमार चौरसिया के निर्देशन में अवैध शराब की बरामदगी व शराब माफियाओं की धर-पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलुआ पुलिस द्वारा एक कैन्टर में भरी 157 पेटी हरियाणा मार्का शराब तथा अवैध असलहा कारतूस सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
        घटनाक्रमानुसार दिनांक 30.08.2017 की रात्रि में थानाध्यक्ष पिलुआ श्री सुधीर कुमार सिहं, व0उ0निरी0 श्री अखिलेश कुमार , उ0नि0 श्री रमेश चन्द्र गौतम मय हमराही पुलिस बल के थाना क्षेत्र में वाॅछित अपराधी/संदिग्ध वाहन आदि की चैकिगं कर रहे थे। तभी सुन्ना नहर से भदवास की ओर जाते समय सामने से एक कैन्टर गाड़ी आती दिखायी दी। जिसे पुलिस बल द्वारा चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक ने कैन्टर को तेजी से भगाने का प्रयास किया। गाड़़ी की स्थिति संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम द्वारा कैन्टर गाड़ी का पीछा कर ओवरटेक कर नगरिया मोड़ के पास रुकवा लिया गया। पुलिस टीम सरकारी वाहन से ऊतर कर कैन्टर की ओर जाने लगी तो कैन्टर में से एक व्यक्ति ने उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस बल द्वारा अपना बचाव करते हुये समय करीब 21.20 बजे घेराबन्दी कर उक्त अभियुक्त को पकड़ लिया गया। जामातलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 1 खोखा-1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। सख्ती से पूछे जाने पर अभियुक्त ने बताया कि वह इस कैन्टर गाड़ी पर चालक है, जिसके मालिक मिथुन पाण्डेय निवासी प्रेमनगर थाना पटेलनगर सैन्ट्रल दिल्ली है। उसके मालिक मिथुन के पास अन्य कई गाड़िया हैं। मिथुन पाण्डेय के सहयोगाी नीलू पंडित, अशोक कुमार व मनोज कुमार हैं, ये सभी अपने दोस्त रिप्पू निवासी गुड़गाॅव हरियाणा के गोदाम से शराब को लोड कराते हैं, जहाॅ पर खाली शराब (बिना रैपर) के पउओं को रखा जाता है, जिनमें अवैध शराब भरकर उनपर अलग-अलग राज्यों के रैपर लगाकर गाड़ी को कर उसके सुपुर्द कर दिया जाता है। वह मालिक द्वारा बताये स्थान पर जाकर गाड़ी को खाली कराने का काम करता है। जिसकी प्रत्येक खेप उतारने पर उसे 10000/ रुपये मिलते हैं। जिसके यहाॅ गाड़ी खाली करनी होती है, मालिक केवल उसका मोबाइल नम्बर देता है उसी मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क पर वह गाड़ी को मोबाइल नम्बर धारक के बताये स्थान पर खाली कर देता है। आज भी मालिकों द्वारा गाड़ी को लोड कराकर कानपुर ले जाने के लिये बताया था। पुलिस को धोखा देने के लिये शराब की पेटियों को कैन्टर की बाडी व इंजन के बीच में बनाये कैबिन में रखा है। कब्जे में लिये गये कैन्टर को चैक किया गया तो उसमें 157 पेटी अवैध शराब की बरामद की गयी। जिसमें से एक पेटी को खोलकर देखा गया तो उसमें 48 पौवा निकले। प्रत्येक पौवे पर *Santara rangila whisky, For Sale Only In Hariyana* अंकित हैे। इस प्रकार कुल 7536 पौवे अवैध शराब के बरामद किये गये। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रूपये है। इस अवैध धन्धे में संलिप्त अभियुक्तगण अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये दूसरे प्रान्त से सस्ते दर पर शराब खरीद कर उ0प्र0 राज्य में बेचकर उ0प्र0 सरकार के राजस्व को नुकसान पहुॅचा रहे है। इस संबंध में अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना पिलुआ पर अभियोग पंजीकृत होकर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा इस अवैध धन्धे में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास जारी है।

*अभियुक्तों का नामपता:-*
1- बिरजू यादव पुत्र विद्या यादव निवासी रामचन्द्रापुर थाना दुरौंदा जिला शिवान, बिहार। (गिरफ्तार)
2- मिथुन पाण्डेय निवासी प्रेमनगर थाना पटेलनगर सैन्ट्रल दिल्ली  (फरार)
3- नीलू पण्डित (फरार)
4- अशोक कुमार (फरार)
5- मनोज कुमार (फरार)

*बरामद माल का विवरण:-*
1- 157 पेटी हरियाणा मार्का शराब कीमत करीब 10 लाख रूपये।
2- एक कैण्टर नम्बर एचआर 69 सी 3903
3- एक तमंचा व 1 जिन्दा-1 खोखा कारतूस 315 बोर।

*’’पुलिस टीम द्वारा किये गये सराहनीय कार्य हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा 5000 रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।’’*

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here