*राष्ट्रीय - जीएसटी ने अर्थव्यवस्था को बदल दिया है : मोदी* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, July 30, 2017

*राष्ट्रीय - जीएसटी ने अर्थव्यवस्था को बदल दिया है : मोदी*

राष्ट्रीय 30(Jul) - वस्तु एवं सेवा कर :जीएसटी: लागू होने के करीब एक महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि जीएसटी ने अर्थव्यवस्था को बदल दिया है और यह सहयोगात्मक संघवाद का एक उदाहरण है जहां नयी परोक्ष कर प्रणाली से जुड़े सभी फैसलों में राज्य साझेदार हैं।
मोदी ने कहा कि इतने देश में इतने बड़े मानदंड पर इतना बड़ा परिवर्तन और इतने करोड़ों लोगों की सहभागिता के साथ इतने विशाल देश में उसे लागू करना और सफलतापूर्वक आगे बढ़ना, ये अपने-आप में सफलता की एक बहुत बड़ी ऊँचाई है। यह दुनियाभर में विश्वविद्यालयों के लिए केस स्टडी बन सकती है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी को लागू करते समय सरकार की प्राथमिकता है कि गरीब आदमी की थाली पर बोझ नहीं पड़ना चाहिए।
आकाशवाणी पर अपने ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ के हालात जैसे अन्य कई विषयों की भी बात की और स्वतंत्रता दिवस से पहले देश के स्वतंत्रता आंदोलन का भी उल्लेख किया।आधे घंटे के प्रसारण में प्रधानमंत्री ने त्योहारों के समय देश के गरीब लोगों द्वारा बनाई जाने वाली पर्यावरण अनुकूल सामग्री के इस्तेमाल पर भी जोर दिया। उन्होंने गत दिनों महिला विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की भी तारीफ की। गत एक जुलाई को देश में लागू हुई जीएसटी व्यवस्था का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘एक देश-एक कर। कितना बड़ा सपना पूरा हुआ है।’’ जीएसटी को एक कर सुधार से भी अधिक बताते हुए उन्होंने कहा कि यह नयी संस्कृति लाने वाला है।
उन्होंने कहा, ‘‘जीएसटी लागू हुए करीब एक महीना हुआ है और उसके फायदे दिखने लगे हैं। AUP NEWS NETWORK

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here