*देवरिया - बिजली विभाग के लपरवाही से किसान ने की आत्मदाह की कोशिश* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, June 28, 2017

*देवरिया - बिजली विभाग के लपरवाही से किसान ने की आत्मदाह की कोशिश*

देवरिया । बिजली निगम की मनमानी से परेशान एक व्यक्ति ने बुधवार को देवरिया के सुभाष चौक पर आत्मदाह की कोशिश की। पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उसेकिसी तरह से दबोचा। इस दौरान पुलिसकर्मियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। अधेड़ को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के हरैयागांव के रहने वाले रामबड़ाई गोड़ गांव के बाहर अपने 10 कट्ठा खेत में झोपड़ी डाल कर परिवार के साथ रहते हैं। उसी खेत से 32 हजार वोल्ट का बिजली का तार गुजरा है। रामबड़ाई का आरोप है कि बिजली विभाग एक बार फिर दूसरा हाई टेंशन तार ले जाने के लिए उनकेही खेत में पोल गाड़ने की तैयारी में है।विरोध किया तो विभाग के अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। कई बार गुहार लगाने के बावजूद न्याय नहीं मिलने पर रामबड़ाई ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी। बुधवार को करीब 11 बजे रामबड़ाई मिट्टी का तेल लेकर शहर के सुभाष चौक पर पहुंचे औरखुद के उपर तेल उड़ेल लिया। यह देख वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।उन्होंने उसे किसी तरह से दबोच कर रामबड़ाई की जान बचाई। इस दौरान पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।  क्षेत्राधिकारी सदर डा. अजय कुमार सिंह ने बताया कि एक अधेड़ आत्मदाह की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here