*फैजबाद(रुदौली) नरौली गाँव में मिला जिन्दा बम* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, June 21, 2017

*फैजबाद(रुदौली) नरौली गाँव में मिला जिन्दा बम*

रुदौली तहसील में मवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नरौली में एक मकान के बरामदे में बम मिलने से हड़कम्प मच गया ।ग्राम नरौली के राम बचन का मकान गांव के बाहर नहर के किनारे बना हुआ है ।राम बचन इस समय कुवैत में रहकर मजदूरी करता है ।घर पर उसकी पत्नी श्रीमती अपने तीन बच्चों के साथ रहती हैं ।आज प्रातः राम बचन की पत्नी श्रीमती जब अपने मकान के बरामदे में गयी तो देखा एक बम पड़ा हुआ था ।
बम देखकर श्रीमती घबरा गई और थोड़ी देर उनके मकान के पास ग्रामीणों की भीड़ लग गयी ।श्रीमती ने डायल 100 पर इसकी सूचना कर दी ।सूचना पाकर डायल 100 के सिपाही अनिल यादव तथा विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक मवई अमर सिंह को दी ।प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने सी ओ रुदौली विक्रम सिंह को इसकी जानकारी दी ।सी ओ रुदौली विक्रम सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने मौके पर पहुंच कर बम को डिस्पोज करा दिया ।
रिपोर्टर- मो0 आलम भेलसर फैजाबाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here