भेलसर फैज़ाबाद। पटरंगा थाना क्षेत्र में मंगल वार नेशनल हाइवे पर देर शाम मुखबिर की सूचना पर चार पहिया वाहन के साथ दो युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
पटरंगा थाना क्षेत्र की हाईवे पुलिस चौकी अन्तर्गत नेशनल हाइवे पर देर शाम मुखबिर ने टाटा क्यालिस यूपी 42 एच 2441 पर दो युवको को स्मैक ले जाने की सटीक सूचना चौकी प्रभारी राघवेन्द्र यादव को दी थी मुखबिर की सूचना पाते ही चौकी प्रभारी व एसएसआई जितेन्द्र सिंह ने बैरियर लगा कर चौकी के सामने गाड़ी रोक कर दोनो युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली तलाशी के दौरान दोनो के पास से 30,30 ग्राम स्मैक बरामद हुआ जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है चौकी प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त की पहचान मृतुन्जय सिहं निवासी पूरा बाजार व सत्य प्रकाश सिंह सराय रासी के रुप मे हुई दोनो कोटवां सड़क से स्मैक को खरीद कर पूरा बाजार क्षेत्र में बिक्री करने की बात स्वीकर की है।
संवाददाता-मो0 आलम भेलसर फैजाबाद
पटरंगा थाना क्षेत्र की हाईवे पुलिस चौकी अन्तर्गत नेशनल हाइवे पर देर शाम मुखबिर ने टाटा क्यालिस यूपी 42 एच 2441 पर दो युवको को स्मैक ले जाने की सटीक सूचना चौकी प्रभारी राघवेन्द्र यादव को दी थी मुखबिर की सूचना पाते ही चौकी प्रभारी व एसएसआई जितेन्द्र सिंह ने बैरियर लगा कर चौकी के सामने गाड़ी रोक कर दोनो युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली तलाशी के दौरान दोनो के पास से 30,30 ग्राम स्मैक बरामद हुआ जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है चौकी प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त की पहचान मृतुन्जय सिहं निवासी पूरा बाजार व सत्य प्रकाश सिंह सराय रासी के रुप मे हुई दोनो कोटवां सड़क से स्मैक को खरीद कर पूरा बाजार क्षेत्र में बिक्री करने की बात स्वीकर की है।
संवाददाता-मो0 आलम भेलसर फैजाबाद
No comments:
Post a Comment