भेलसर फैजबाद । तलाब पर लगाये गये यूके लिप्टिस को चोरी से काटने का सिलसिला जारी है - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Wednesday, June 7, 2017

भेलसर फैजबाद । तलाब पर लगाये गये यूके लिप्टिस को चोरी से काटने का सिलसिला जारी है

भेलसर फैज़ाबाद । रुदौली विकास खण्ड  क्षेत्र के बहोरिक पुर ग्राम सभा में गत चार वर्ष पूर्व पूर्व प्रधान द्वारा चक्र मार्ग व तालाब पर लगाये गये यूके लिप्टस को चोरी से काटने का सिलसिला जारी है जिसकी जानकारी होने पर पूर्व प्रधान ने जिलाधिकारी से लेकर मुख्य मंत्री को ऑनलाइन लिखित शिकायत पत्र भेजकर कर कार्यवाही की मॉग की है
    बता दे कि ग्राम सभा बहोरिक पुर गॉव में पूर्व प्रधान दयाशंकर वर्मा के द्वारा वर्ष 2013 में ग्राम सभा मे स्थित सभी तालाब व चकमार्ग पर यूके लिप्टस का पेड़ लगाया गया था जिसकी कीमत तैयार होने पर करोड़ो की होने का आसार लगया जा रहा था लेकिन देवी तालाब मुरादाबाद चकमार्ग व गदहिया तालाब के पेड़ो पर गॉव के रसूक दारों की नजर लग गयी है जो रात के अधेरे एक एक करके काटकर गिरा देते है और सुबह होते ही उसे उठा ले जाते है और उसी का खूटा बना कर तालाब पाटने के उपयोग में लाते है यूके लिप्टस को कटाने की बात गॉव से लेकर आसपास के गॉवों मे चर्चा का बिषय बना है ऐसा नही है कि ग्राम प्रधान को जानकारी नही है सब कुछ जानते हुए भी कोई कार्यवाही नही की जाती है और न पुलिस को सूचना दी जाती है प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पेड़ को कटाने वाले ग्राम प्रधान अब्दुल लतीफ के करीबी बताए जाते है पूर्व प्रधान ने मंगलवार को ऑनलाइन शिकायती पत्र भेज कर कार्यवाही की मॉग की और साथ ही बताया कि बगल के गदहिया तालाब पर मछली पली होने कारण  वहा के सभी पेड़ सुरक्षित है जबकि ग्राम पंचायत अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि हम नये है जानकारी नही है अगर ऐसा है तो जॉच कर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा
संवाददाता-मो0 आलम भेलसर फैजाबाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here