देवरिया : जिला महिला अस्पताल में खड़ी मोटरसाइकिल का प्लग चुराने वाले एक युवक को लोगों ने शुक्रवार को दबोच लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। देरशाम तक पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही थी, मुकदमे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी।
इस समय मोटरसाइकिल व उसका प्लग चुराने वाला गिरोह जनपद में सक्रिय है। जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल में खड़ी मोटरसाइकिलों से आएदिन प्लग चोरी हो रहे थे, जिससे वाहन चालक परेशान थे। शुक्रवार को एक युवक अस्पताल में खड़ी मोटरसाइकिल का प्लग चोरी कर रहा था, इसी बीच कुछ लोगों की नजर उस युवक पर पड़ी और लोगों ने युवक को पकड़ कर उसकी धुनाई शुरू कर दी। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और आरोपी युवक को हिरासत में ले ली। शहर कोतवाल नीतिश श्रीवास्तव ने कहा कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment