भेलसर(फैजाबाद)गुरुवार को दिन दहाड़े हुई विवाहिता शबनम परवीन की धारदार हथियार से हत्या की घटना को रुदौली पुलिस ने महज 24 घण्टे में पर्दाफाश करके एक अभियुक्त सिरताज पुत्र मो. हफीज निवासी पूरे खान रुदौली को पकड़कर अभियुक्त की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद चाक़ू बरामद कर सलाखों के पीछे भेज दिया, हत्या का कारण अभियुक्त सिरताज व मृतका शबनम परवीन से पुराना प्रेम सबंध बताया जाता है, पिछले कुछ दिनों से मृतका द्वारा अभियुक्त से फोन पर बात न करने से खिन्न होकर अभियुक्त ने इतनी बढ़ी घटना को अंजाम दे दिया, 24 घन्टे में घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम में कोतवाल जयवीर सिंह ,एस एस आई अखिलेश पाण्डेय, एस आई डी पी सिंह व एस आई हरेंद्र सिंह सहित दो कांस्टेबल सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहें,
रिपोर्टर- मो0 आलम भेलसर फैजाबाद
No comments:
Post a Comment