देवरिया में एक व्यक्ति को ठोकर लग जाने के बाद हुए विवाद में कुछ लोगों ने मिलकर पिकप ड्राइवर को बुरी तरह पीट दिया। इस दौरान बीच बचाव करने गए डुमवलिया गांव के प्रधान और उनके भांजे को भी भीड़ ने घायल कर दिया।
घटना सलेमपुर कस्बे की है। पिपरा नाजीर के रहने वाले 30 वर्षीय नितेश फलों का व्यापार करते हैं। वह सोमवार को जमुआ नम्बर दो स्थित पेट्रोल पंप से डीजल लेकर आ रहे थे। सलेमपुर मार्ग पर बंधन बैंक के सामने एक पिकप ने उन्हें ठोकर मार दी। इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया।
नितेश ने फोन कर कुछ दोस्तों को बुला लिया। उसके दोस्त आए और सब मिलकर ड्राइवर को पीटने लगे। युवक को पिटता देख डुमवलिया के ग्राम प्रधान राजन तिवारी अपने भांजे अतुल शुक्ल के साथ बीच बचाव करने पहुंचे तो मनबढ़ों ने उन पर भी हमला बोल दिया। इस पर आसपास के लोग जुट गए।
मनबढ़ों ने खुद को घिरता देखा तो मौके से फरार हो गए। घटना में ग्राम प्रधान, उनका भांजा और पिकप ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
No comments:
Post a Comment