भेलसर फैज़ाबाद। मवई थाना क्षेत्र के तालगॉव गत दिनों ग्राम सभा की खुली बैठक के दौरान हगामा करना बाप बेटे को महगा पड़ गया ग्राम प्रधान के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है
बताया जाता है कि गत 19 तारीख को ग्राम सभा तालगांव मे स्थित प्राथमिक बिद्यालय में खुली बैठक चल रही थी उसी दौरान गॉव के ही बिनोद तिवारी पुत्र रामनरेश तिवारी व सौरभ तिवारी पुत्र बिनोद तिवारी वहा पहुचे और ग्राम प्रधान सहित उपस्थित लोगो को गाली देने लगे मौजूद लोगो ने दोनो को समझाने की कोशिश की लेकिन वो लोग नही माने तो वहा पर उपस्थित लोगो ने डायल 100 को फोन किया लेकिन जब तक पुलिस पहुचती तब तक आरोपी बाप बेटे मौके से भाग निकले ग्राम प्रधान तुलसी राम की तहरीर मु.अ.स.164/17 की धारा 504,506 व एस सी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जॉच सीओ बिक्रम सिंह के सौप दी गयी है घटना दो सप्ताह बीतने के बाद कोई कार्यवाही न होने से सीओ के कार्यशैली पर लोग उगलियां उठाने लगे है ग्राम प्रधान व ग्रामीणों का आरोप है सीओ बिपक्षी से मिल कर मामले को दबाने का काम कर रहे है जबकि सीओ बिक्रम सिंह ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जॉच की जा रही है दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी।
रिपोर्ट मो0 आलम भेलसर फैजाबाद
बताया जाता है कि गत 19 तारीख को ग्राम सभा तालगांव मे स्थित प्राथमिक बिद्यालय में खुली बैठक चल रही थी उसी दौरान गॉव के ही बिनोद तिवारी पुत्र रामनरेश तिवारी व सौरभ तिवारी पुत्र बिनोद तिवारी वहा पहुचे और ग्राम प्रधान सहित उपस्थित लोगो को गाली देने लगे मौजूद लोगो ने दोनो को समझाने की कोशिश की लेकिन वो लोग नही माने तो वहा पर उपस्थित लोगो ने डायल 100 को फोन किया लेकिन जब तक पुलिस पहुचती तब तक आरोपी बाप बेटे मौके से भाग निकले ग्राम प्रधान तुलसी राम की तहरीर मु.अ.स.164/17 की धारा 504,506 व एस सी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जॉच सीओ बिक्रम सिंह के सौप दी गयी है घटना दो सप्ताह बीतने के बाद कोई कार्यवाही न होने से सीओ के कार्यशैली पर लोग उगलियां उठाने लगे है ग्राम प्रधान व ग्रामीणों का आरोप है सीओ बिपक्षी से मिल कर मामले को दबाने का काम कर रहे है जबकि सीओ बिक्रम सिंह ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जॉच की जा रही है दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी।
रिपोर्ट मो0 आलम भेलसर फैजाबाद
No comments:
Post a Comment