देवरिया 6 मई। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित सरकारी जिला अस्पताल, बस स्टेशन, कलेक्ट्री कचहरी, सिविल लाइन रोड और टाउन हॉल का सफाई अपने हाथों से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को यदि विकास की ऊंचाइयों पर ले जाना है एवं प्रदेश को स्वस्थ रखना है तो हर व्यक्ति को अपने आसपास फैली गंदगी को दूर करना होगा एवं सफाई व्यवस्था सुदृढ करनी होगी । उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने कार्यालयों की साफ सफाई की व्यवस्था को खुद सुनिश्चित करें वरना आने वाले दिनों में जब औचक निरीक्षण की जाएगी और उस दौरान कार्यालयों में गंदगी पाई गई तो अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
श्री शाही के साथ जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी साथ साथ सफाई कार्य में लगे रहे , लेकिन भारतीय जनता पार्टी के अधिकाश नेता अपने हाथों में झाड़ू लेकर दिखावा करते नजर आए । कैबिनेट मंत्री ने सड़क किनारे सड़क किनारे स्थित दुकानदारों एवं खेले वालों को निर्देश दिया कि वह अपने अपने दुकानों के सामने डस्टबिन या कूड़ा डब्बा रखें तथा दुकान से निकले कूड़े कचरों को उसी में डालें । मंत्री के साथ जिलाधिकारी सुजीत कुमार और एसडीएम सदर राकेश सिंह भी साथ साथ सफाई कार्यक्रम में लगे रहे।
ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व भी सूर्य प्रताप साही ने कुछ दिनों पहले अपने विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा में सफाई अभियान की शुरुआत की थी और गंदे नालियों में सत्ता उत्तर कर कुदाल एवं वीरता से सफाई किया था
No comments:
Post a Comment