मुख्यमंत्री ने दिव्यांग शिविर का उद्घाटन करते हुए सम्बोधित किया - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, April 30, 2017

मुख्यमंत्री ने दिव्यांग शिविर का उद्घाटन करते हुए सम्बोधित किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भरोसा है कि प्रदेश में अब थाना तथा तहसील दिवस की सक्रियता के कारण प्रदेश में जनता को त्वरित न्याय मिलेगा। सीएम योगी देवरिया के सलेमपुर में बापू इंटर कालेज के मैदान पर आज दिव्यांगों के लिए आयोजित उपकरण वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता को त्वरित न्याय दिलाने के लिए सरकार तहसील व थाना दिवस की सार्थकता को साकार किया जाएगा। अब यह महज औपचारिक आयोजन नहीं होंगे। यहां पर मिलने वाले हर प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई होगी। थाना तथा तहसील दिवस की मॉनीटरिंग अब जिलाधिकारी तथा एसएसपी करेंगे। अब इन दोनों दिवस को मजबूती मिलेगी। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आंगनबाड़ी व आशा कार्यकता की समस्याओं का 120 दिन में समाधान होगा। तहसील दिवस को इतना सशक्त बनाएंगे कि एक ही छत के नीचे सभी समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने कहाकि 15 जून तक सभी सड़कें गड्ढा मुक्त कर दी जाएंगी। हर जिला मुख्यालय को 24 घण्टे, तहसील मुख्यालय को 20 घण्टे बिजली मिलेगी। जनता भी बिजली चोरी रोकने में सहयोग करे।
इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांगों को तीन सौ रुपये के स्थान पर पांच सौ रुपये पेंशन दिए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि दिव्यांगों की मदद के लिए एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार सभी जरूरी उपाय करेगी। उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से जुडऩे की अपील की। सीएम ने कहा कि ऐसा करके न सिर्फ अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाएंगे बल्कि बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जलसंरक्षण के स्रोतों और उसकी विशेषता की चर्चा करते हुए कहा कि पहले ताल और पोखरे ही गांवों एवं शहरों में पानी के स्रोत होते थे, लेकिन इस समय पोखरों पर अवैध ढंग से कब्जे कर लिए गए हैं। 
इन पोखरें को अवैध कब्जा करने वालों से मुक्त कराना होगा। सरकार इसके लिए काम कर रही है। आम जनता को भी तालाब-पोखरों को मुक्त कराने एवं पारंपरिक जलस्रोतों को दुरुस्त करने के अभियान से जुडना होगा। उन्होंने अपनी सरकार की प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि किसानों का विकास, कानून का राज स्थापित करना और औद्योगिक संरचना को मजबूत करने के लिए सरकार काम कर रही है। नतीजे भी दिख रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  देवरिया का गन्ना किसान पीड़ित है लेकिन हमनें अबतक गन्ना किसानों के चालू वर्ष का भुगतान करने के लिए निश्चित समय सीमा तय कर दी है। 55 सौ करोड़ का गन्ना किसानों का भुगतान हो, इसके लिए सरकार ने कार्य किया है। हमनें सीधे किसानों से गेहूं क्रय किया है और ये पिछले की अपेक्षा 3 गुना है। चीनी मिलों में अनियमितता की जाँच होगी।
सीएम योगी ने कहा कि जो भी चीनी मिलें बेचीं गई, उसकी जाँच होगी, उन्होंने कहा कि किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। जनता से अपील की सीएम ने और कहा कि आप लोग बिजली के कनेक्शन लीजिये , सरकार 24 घंटे बिजली देने का काम करेगी। जल-संरक्षण का खास ध्यान रखा जायेगा। तालाब में इकठ्ठा गंदे पानी से कई जानलेवा बीमारी होती है। गाँव को साफ़ रखें और ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर सामूहिक प्रयास करें।
देवरिया के सलेमपुर में योगी के मंच पर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, मंत्री ओमप्रकाश राजभर, सांसद रवींद्र कुशवाहा ने भी विचार रखे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here