*खुखुन्दू में निकला एतिहासिक डॉ भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर भव्य जुलूस* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Saturday, April 15, 2017

*खुखुन्दू में निकला एतिहासिक डॉ भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर भव्य जुलूस*

देवरिया -- खुखुन्दू में ऐसे पहले कभी नहीं निकला जुलूस कई  जारों की संख्या में स्त्री /पुरूष रहे सामिल, हाथी, घोड़े, बैडबाजे व फरूवाही के साथ निकला जुलूस, अम्बेडकर की जयघोष से गुंजायमान हुआ क्षेत्र, *खुखुन्दू *---स्थानीय गांव के जैन मंदिर रोड स्थित अंबेडकर प्राथमिक विद्यालय परिसर में सुबह से ही अम्बेडकर जयन्ती पर आने वाले की भिड़ जुटने लगी। लोगों के अन्दर उत्साह देखते ही बन रहा था। अम्बेडकर जयन्ती पर पधारे हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रधान सघ के अध्यक्ष संदेश यादव ने कहा कि बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें स्मरण करने और श्रद्धांजलि अर्पित करने का सबसे सशक्त माध्यम यह है कि हम उनके विचारों को आत्मसात करें उनके बताए रास्ते पर चले। उसके बाद अम्बेडकर स्कुल से हाथी घोड़े व बैडबाजे के साथ जुलूस निकाला जैन मन्दिर, खुखुन्दू चौराहा, बाजार, फरदहाबारी सहित गावं भ्रमण करते हुए स्कूल परिसर पर पहुची । और अम्बेडकर साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। उक्त अवसर पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम दूर दराज से आए हुए बिरहा गायक, फरूवाही नृत्य का आयोजन हुआ।अम्बेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष देवनरायन प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब ने समाज के दबे कुचले लोगों को अधिकार के संघर्ष शिक्षित होने का मार्ग दिखाया। इस अवसर पर राम नक्षत्र यादव, श्री प्रकाश निराला, पूर्व प्रधान फूलचंद प्रसाद, दिनेश यादव, अनूप यादव, झींगुर प्रसाद, पतिराज प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, जय राम प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, चंद्रभान प्रसाद, रामचंद्र, फूलेना, डूगुर प्रसाद विश्वनाथ, गोविंद, कमलावती देवी, लालदेई देवी, सुमित्रा देवी, भानुमति देवी, फूलमती देवी, इंद्रावती देवी, प्रभावती, पूनम देवी अर्चना, चंदा देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here