उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय विभागों की ढीली व्यवस्था को तत्काल बंद करने के साथ ही पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त कार्य प्रणाली अपनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्यालयों के रख-रखाव को तत्काल सुधारने पर बल देते हुए कहा है कि सरकारी कार्यालयों में पहुंचने पर लोगों को सुखद अनुभूति होने के साथ ही जनता को राहत मिलनी चाहिए। लखनऊ के शास्त्री भवन स्थित सभागार में सीएम ने अपने विभागों से सम्बन्धित मंत्रियों, प्रमुख सचिवों तथा सचिवों के साथ समीक्षा बैठक को सम्बोधित किया। ऐंटी रोमियो दल द्वारा मर्जी से साथ बैठे कपल को परेशान करने के आरोपों के बीच सीएम ने यह भी कहा कि यदि युवक और युवती आपसी सहमति से कहीं बैठे हैं या कहीं जा रहे हैं तो उन पर कार्रवाई कतई न की जाए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान कुछ खास निर्देश भी जारी किए। बैठक में सीएम द्वारा निम्न निर्देश जारी किए गए:
कार्यालयों में उपस्थिति दर्ज कराने के 1.लिए बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू की जाए।
2.कक्षों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएं।
3.जनता की समस्याओं का त्वरित एवं गुणात्मक निस्तारण किया जाए।
4.प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य नगर विकास विभाग से लेकर आवास विकास विभाग को देने का निर्देश।
5.राजकीय अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाए।
6.सस्ती दर पर उपलब्ध होने वाली जेनेरिक दवाओं की 3 हजार दुकानें खोलने की व्यवस्था की जाए।
7.गेहूं खरीद की पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
8.गेहूं खरीद लक्ष्य को 40 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर लगभग 80 लाख मीट्रिक टन किया जाए।
9.किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए सभी सहकारी समितियों को पुनर्जीवित किया जाए।
10.पंजीकृत दागी फर्मों एवं माफिया किस्म के ठेकेदारों का पंजीयन समाप्त कर अच्छी संस्थाओं एवं व्यक्तियों को मौका दिया जाए।
11.अपराधियों, तस्करों, भू माफियाओं आदि पर बिना किसी भेदभाव के सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
12.युवक और युवती आपसी सहमति से कहीं बैठे हैं या कहीं जा रहे हैं तो उन पर कार्रवाई कतई न की जाए।
13.थानों एवं तहसीलों में फरियादियों के लिए बैठने एवं पानी पाने की व्यवस्था अवश्य की जाए।
14.प्रदेश की सभी क्षेत्रीय भाषाओं एवं संस्कृतियों के विकास के लिए कार्य किया जाए।
15.भाषा विभाग में राजनैतिक नियुक्तियों को तत्काल प्रतिबंधित किया जाए।
16.इलाहाबाद, मेरठ, आगरा, गोरखपुर तथा झांसी नगरों में भी मेट्रो चलाने के लिए तेजी से डीपीआर तैयार किया जाए।
इसके अलावा सीएम ने यह भी कहा कि सूखा एवं बाढ़ से होने वाली जन हानि के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारी सीधे जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा अवैध खनन की शिकायतों के लिए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी सीधे जिम्मेदार माने जाएंगे।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
loading...
Saturday, March 25, 2017
CM योगी के निर्देश, मर्जी से साथ बैठे कपल पर न लें ऐक्शन
Tags
# न्यूज फाॅक्स रिपोर्टर आलोक यदुवंशी
Share This
About ibn24x7news
न्यूज फाॅक्स रिपोर्टर आलोक यदुवंशी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Ibn24x7 news is a Indian news portal. It is providing news from base level. Nowadays people don't have time to watch news channels, reading news paper and getting news heading.
Keeping this in mind, ibn24x7 News portal is providing all types of news at one place.
Ibn24x7 News is available on blogger, website, Twitter and Facebook.
No comments:
Post a Comment