*योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल* - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, March 21, 2017

*योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल*

*खुखुन्दू - योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाए जाने से खुखुंदू क्षेत्र के लोग खुशियां मना रहे हैं तथा दूसरे पर अबीर गुलाल लगाकर बधाइयां दे रहे हैं इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि हर व्यक्ति उन्हें अपना मानता है तथा भावनात्मक रूप से उनके साथ जुड़ा हुआ है। खुखुंदू क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह देखने को मिला जिस का नजारा सोमवार को सुबह लगभग  11:00 बजे देखने को मिला खुखुंदू चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भिंड और उसमें उड़ता हुआ अबीर तथा गुलाल इस बात के संकेत दे रहे थे कि क्षेत्र की जनता अपनी खुशी का इजहार करने वाली है डीसीएम पर DJ और उस पर अबीर गुलाल रखा हुआ था इसके पीछे सैकड़ों की संख्या में योगी आदित्यनाथ के समर्थक रैली का रूप लेकर आगे बढ़ रहे थे रैली खुखुंदू चौराहे से होकर खुखुंदू बाजार से होते हुए वापस  चौराहे पर पहुंची तथा वहां समाप्त हुई रैली के दौरान ढोल नगाड़े अपनी आवाज से लोगों के खुशी में चार चांद लगा रहे थे। रैली के दौरान सजय राय, सूरज मद्धेशिया, स्वतंत्र चौरसिया , संजय चौरसिया, मान सिंह, राज सिंह, विक्की राय, शेषनाथ, विनय कुमार यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here