खुखुन्दू - खुखुन्दू थाना क्षेत्र के शेरवॉ बभनौली गांव में महिलाओं ने एसओ की गाड़ी का शीशा तोड़कर हिरासत में लिए गए युवक को छुड़ा लिया। होली के दिन हुए विवाद को लेकर रविवार को चौराहे पर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया था।
खुखुन्दू क्षेत्र के शेरवाबभनौली गांव में होली के दिन पूर्व प्रधान के बेटे से एक युवक की बाइक भिड़ गई थी। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। रविवार की सुबह पूर्व प्रधान का बेटा चौराहे पर पहुंचा और रामध्यान चौहान के टैम्पो का शीशा तोड़ दिया। इसकी जानकारी रामध्यान ने गांव में दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे कुछ युवक पूर्व प्रधान के भाई रविन्द्र यादव को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे एसओ ने एक आरोपी युवक को हिरासत में लेकर वाहन के पीछे बैठा दिया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने एसओ की गाड़ी पर हमला बोल दिया और वाहन के पथराव कर शीशा तोड़कर हिरासत में लिए गए आरोपी को छुड़ा ले गईं। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। एसओ नीतीश श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व प्रधान के भाई को हिरासत में लिया गया है। गांव में स्थिति सामान्य है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment