ई-पॉस मशीन में अटका गरीबों का निवाला - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, December 9, 2019

ई-पॉस मशीन में अटका गरीबों का निवाला

 

फतेहगंज पश्चिमी। कनेक्टिविटी खराब होने के कारण ई-पॉश मशीन दगा दे रही है। राशन का वितरण नहीं हो पा रहा है। कार्ड धारकों के चूल्हे ठंड पड़ते जा रहे हैं। उन्हें भूखे पेट राशन के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है, मगर इसके बाद भी राशन हाथ नहीं आ पा रहा है। रविवार को नाराज कार्ड धारकों ने राशन दुकानों पर हंगामा किया। राशन वितरण व्यवस्था सुचारू कराने की मांग की। सरकारी राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार ने नगरीय क्षेत्र की तरह ग्रामीण क्षेत्र में ई-पॉश मशीन (इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आफ सेल) से राशन को वितरित कराने की योजना बनाई, लेकिन आए दिन यह फेल होती नजर आ रही है।

राशन वितरण व्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली ई-पॉश मशीने शुक्रवार ,शनिवार , रविवार तीनों दिन बंद रही। दरअसल, इस व्यवस्था के शुरू होने के बाद से ई-पॉश मशीनों का सर्वर फेल होने की दिक्कत निरंतर बनी हुई है। इससे कोटेदार से लेकर कार्डधारक तक सभी परेशान रहते हैं। तहसील क्षेत्र के गांवों में आए दिन कनेक्टिविटी जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

जहां उपभोक्ताओं की लंबी लाइन लग रही हैं। ऐसे में कार्ड धारकों ने हंगामा किया। चिटौली, मनकरी, पनवडिया, रहपुरा जागीर, टिटौली, सोरहा समेत तमाम गांवों के लोग परेशान हैं, जो सारे कामकाज छोड़कर लाइन में लग रहे हैं, फिर भी कंट्रोल दुकान से राशन नहीं मिल पा रहा है। एसडीएम राजेश चंद्र का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो समस्या का निदान कराया जाएगा।

 

रिपोर्ट कपिल यादव ibn24x7news बरेली

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here