नौतन(बिहार) - विवाहिता ने प्रताड़ना के कारण किया आत्महत्या की कोशिश इलाज के दौरान हुई मौत - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, November 2, 2017

नौतन(बिहार) - विवाहिता ने प्रताड़ना के कारण किया आत्महत्या की कोशिश इलाज के दौरान हुई मौत

रिपोर्ट  दिवाकर ibn24x7news बगहा पश्चिमी चंपारण 

प.च नौतन थाना क्षेत्र के बरदाहा पंचायत के मडूवाहा गांव मे उत्पीड़न के शिकार अपने मैके मे आई रागिनी देवी ने बिगत  26 अक्टूबर को आत्म हत्या करने का प्रयास किया था जिसका इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी ।मृतक के माँ गोदावरी देवी ने नौतन थाना मे आवेदन देकर बताया कि मेरी पुत्री रागिनी  की शादी सन 14 मे गोविंदगंज थाना क्षेत्र के छपकहीया गांव निवासी रामू ठाकुर पिता नयन ठाकुर से पुरी रितिरिवाज से हुयी ।


शादी के एक साल तक सब कुछ ठीक ठाक चला । उसके बाद दहेज को लेकर मेरी बेटी के साथ मार पीट गाली-गलौच तरह तरह के यातना ससुराल के लोगो द्वारा देना शूरू हो गया ।उसकी  एक डेण साल की बच्ची भी है लडकी पैदा होने के कारण से भी उसे तरह तरह के यातना का सामना करना पड़ता था माँ गोदावरी देवी ने यह बताया कि रागिनी को बराबर
छोड देने की धमकी भी देते थे जो अक्सर चर्चा करती थी ।घटना  25 अक्टूबर कि है रागिनी को उसके ससुराल के घर वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया ।

वह रोती बिलगती छपकहिया गोविंदगंज से नौतन मडूवाहा आई ।और गुस्से मे दुसरे दिन यानि  26 अक्टूबर की सुबह चाकू से अपना गला काट लिया।जिसकी इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई ।इस संबंध मे मृतक रागिनी देवी के माँ गोदावरी देवी पति स्व:रामानंद ठाकुर ने नौतन थाने मे आवेदन देकर छः लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया है ससुर नयन ठाकुर, सास भसूर अशोक ठाकुर,पत्नी पुनम देवी,भसूर आलोक ठाकुर,पत्नी शोभा  देवी, आदि के ऊपर शशत कानूनी करवाई करने की मांग की गई हैं।।थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन के आलोक मे पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है अपराधियो को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here