भादरा(राजस्थान) - भादरा का उपखंड कार्यालय भादरा के आगे अनिश्चितकालीन धरना लगातार 10 वे दिन भी जारी - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Thursday, November 2, 2017

भादरा(राजस्थान) - भादरा का उपखंड कार्यालय भादरा के आगे अनिश्चितकालीन धरना लगातार 10 वे दिन भी जारी

रिपोर्ट दिपक शर्मा ibn24x7news भादरा राजस्थान

राजस्थान हनुमानगढ़ तहसील भादरा-आज दिनांक 1 नवंबर को अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी भादरा का उपखंड कार्यालय भादरा के आगे अनिश्चितकालीन धरना लगातार 10 वे दिन भी जारी रहा आज धरना स्थल पर किसानों की एक आक्रोश सभा हुई सभा को अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष किसान नेता कामरेड बलवान पूनिया पूर्व सरपंच धनपत नेहरा पूर्व पंचायत समिति सदस्य बलवान फगेडीया ऋषिपाल कासनिया सुनील बुरा एडवोकेट सुरजीत बिजारणिया एडवोकेट सरवन सहारण JP ढाका रोहतास सोलंकी लीलू राम सहू रामपत पूनिया आदि ने संबोधित किया।

सभा के बाद किसान भादरा के मुख्य बाज़ार से रैली निकालकर व्यापारियों और दुकानदारों से समर्थन मांगा उसके बाद उपखंड अधिकारी भादरा की मध्यस्ता में सिंचाई विभाग और मूंग खरीद को लेकर वार्ता हुई वार्ता मे तय हुआ मूंग का
खरीद केंद्रों क्रय विक्रय समिति में कर रखा था वह अब अनाज मंडी में कल 2 नवंबर से शुरू कर दिया जाएगा अब मूंग की तुलाई अनाज मंडी में ही होगी अगर सैंपल एक बार फेल हो जाता है तो दोबारा भी फिर से सैंपल लिया जाएगा किसान अपना मूंग साफ सुथरा कर अनाज मंडी में लेकर आए अगर किसानो को मूंग तुलाई में कोई दिक्कत है तो उपखंड कार्यालय के आगे जो किसान सभा का धरना चल रहा है वहां आकर के संपर्क करें सिंचाई विभाग के साथ यह तय हुआ 8 नवंबर से सिदमुख ब्रांच में 400 क्यूसेक पानी लिया जाएगा।

पहले A ग्रुप चलेगा फिर B ग्रुप चलेगा और अंत में C ग्रुप चलेगा इससे पहले 1 नवंबर से 8 नवंबर तक सिदमुख ब्रांच में सिल्ट निकलवाई जाएगी और जाला झाड़ सरकन्डे  निकाल कर सफाई की जाएगी वार्ता में सिंचाई विभाग नोहर AC, सिंचाई विभाग भादरा एक्शन, रेगुलेशन एक्शन, सिंचाई विभाग भादरा के Aen और Jen, एडिशनल SP भादरा, डीवाईएसपी नोहर, Sho भादरा, और नेफेड के कर्मचारी मौजूद रहे किसानों की तरफ से अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष किसान नेता कामरेड बलवान पूनिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बलवान फगेडीया, पूर्व सरपंच धनपत नेहरा, राजपुरा माइनर के अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, ओमप्रकाश बेनीवाल, रोहतास सोलंकी, एडवोकेट सरवन सहारण, रामपत पूनिया, जे पी ढाका आदि मौजूद रहे अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष किसान नेता कामरेड बलवान पूनिया ने धरना स्थल पर आकर जो प्रशासन के साथ वार्ता में तय हुआ वह किसानों को बताया और घोषणा की 2016 सावनी फसल का बकाया पड़ा बीमा क्लेम को लेकर धरना अनिश्चितकालीन जारी रहेगा और आगामी 15 नवंबर को धरना स्थल पर किसानों की बड़ी सभा होगी

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here