माँ भारती की रक्षा करने वाले शहीद श्री जन्टम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा हुयी - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, December 8, 2019

माँ भारती की रक्षा करने वाले शहीद श्री जन्टम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा हुयी

 

 

इटावा:- जिला इटावा में 1971 की लड़ाई में माँ भारती की रक्षा करते हुये श्री जन्टम सिंह यादव वीरगति को प्राप्त हुये। उनकी 49वीं पुण्य तिथि पर ग्राम खानपुरा पोस्ट-कुशना भर्थना, इटावा में उनके पोते श्री जय गोविन्द (बन्टी यादव) द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया व इसमें भारतीय पूर्व सैनिक लीग इटावा ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया एवं समस्त जिला के सभी पूर्व सैनिक बड़ी तादात में कार्यक्रम में शामिल हुये। मुख्य अतिथि मान0 गोपाल यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी के द्वारा युद्ध वीरांगनाओं का व समाजसेवी हरीशंकर पटेल तथा इटावा लीग के संस्थापक कैप्टन यू0 एन0 पाण्डेय को शाल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
पूर्व सांसद श्री प्रेमदास कठेरिया ने कहा कि सैनिक देश की धरोहर हैं तथा अपना समस्त जीवन माँ भारती पर न्योछावर कर देते हैं।

लोकसभा प्रत्याशी श्री कमलेश कठेरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा कहा कि सैनिक हमेशा सम्माननीय हैं तथा हम सभी को उनका सम्मान करना चाहिये।
प्रमुख समाजसेवी समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष श्री हरीशंकर पटेल ने कहा कि जिला इटावा के समस्त सैनिक जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक लीग इटावा के श्री रघुराज सिंह के नेतृत्व में सुरक्षित हैं एवं पूर्व सैनिक लीग हमेशा पूर्व सैनिकों की सुरक्षा के लिये काम करती रहती है।

लीग के संरक्षक श्री कैप्टन यू0 एन0 पाण्डेय ने कहा कि सभी सैनिक एक साथ मंच पर आकर पूर्व सैनिक लीग को मजबूत करें।
जिला अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह ने कहा कि सभी पूर्व सैनिकों से कहा कि आप हमारा साथ दे।हम आपको सम्मान दिलायेंगे। आपकी सुरक्षा के लिये तत्पर रहेंगे।
महामंत्री श्री कृपाल सिंह ने सभी सैनिकों को अवगत कराया कि जिला में हमारे किसी भी सैनिक भाई की मृत्यु होने पर पूर्व सैनिक लीग को सूचित करे ताकि उन्हें तिरंगा द्वारा अन्तिम विदाई दी जाये एवं सभी तहसील अध्यक्षों ने अपने विचार रखे तथा श्रीमती मीरा तिवारी द्वारा सभी पूर्व सैनिकों को एकत्र रहने की सलाह दी।

 

रिपोर्ट – अंकुर त्रिपाठी  ibn24x7 news इटावा

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here