राजधानी से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना पुलिस बड़ी खुलासा कर सकती है. लूट एवं चोरी के मामले में पटना पुलिस ने पांच अपराधियों को धर दबोचा है. सभी आरोपितों को गोपनीय स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ करने के बाद पूरे मामले का खुलासा करेगी.
सूत्रों के मुताबिक, छठ महापर्व के दौरान पत्रकार नगर के एक पुस्तक प्रकाशक के बंद मकान का ताला तोड़ करीब 50 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति चुरा ले गए थे. इस मामले में पीड़ित की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी. तब से पुलिस आरोपियों को धर दबोचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. गोपनीय सूचना के आधार पर नालंदा में छापेमारी की गई है. यहां से पांच युवक संदिग्ध पकड़े गए हैं. पुलिस पटना लेकर आई है और पांचों से पूछताछ जारी है.
रिपोर्ट कुंदन कुणाल ibn24x7news पटना
No comments:
Post a Comment