युद्ध स्तर पर करे धान की खरीदारी व लक्ष्यों की करे पूर्ति : डीएम
रायबरेली । जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जनपद के हरचन्दपुर , गंगागंज स्थित शोरा एवं रायबरेली के धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के सभी संचालित धान क्रय केन्द्रों का संचालन विधवत कराकर प्रत्येक दशा में धान की खरीद को बढ़ाये तथा सभी केन्द्रों पर सरकार द्वारा निर्देशित व्यवस्थाए जिसमें धान खरीद के दौरान धान क्रय केन्द्र प्रभारी से केन्द्रों में उपलब्ध बोरों , झन्ना , नमी मापक यंत्र , इलेक्ट्रानिक कांटा , भुगतान , धान खरीद के लक्ष्य एवं किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की । जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि किसान धान क्रय केन्द्रों पर अपना धान को देकर सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य नियामानुसार प्राप्त करें ।
उन्होंने क्रय केन्द्र प्रभारियों का किसी भी दशा में क्रय केन्द्र बन्द मिलने पर या किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी । जिसमें केन्द्र के प्रभारियों ने अवगत कराया कि किसानों का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से उनके खातों में किया जाता है । जिस पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने धान क्रय केन्द्र के प्रभारियों को निर्देश दिये कि किसानों से समन्वय बनाकर अधिक से अधिक धान की खरीदारी की जाये । इसमें किसी भी प्रकार की कमी न होने पाये । जिलाधिकारी ने अपने सामने इलेक्ट्रानिक कांटा पर वजन तुलवाकर तथा नमी मापक यंत्र को भी देखा ।
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने निर्देश दिये कि धान खरीद में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी । अगर किसी भी प्रकार की धान क्रय केन्द्रों की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी । उन्होंने कहा कि लक्ष्य को समय रहते पूरा करें और खरीदारी को किसी प्रकार की कमी व शिथिलता न बरती जाये ।
रिपोर्ट अंजनी कुमार IBN24X7NEWS रायबरेली
No comments:
Post a Comment