थाना कोतवाली नगर व सर्विलांस टीम द्वारा लगभग 23 लाख रुपये की प्रतिबंधित अवैध शराब के साथ एक ट्रक और तीन आरोपियो को किया गया गिरफ्तार - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, December 10, 2019

थाना कोतवाली नगर व सर्विलांस टीम द्वारा लगभग 23 लाख रुपये की प्रतिबंधित अवैध शराब के साथ एक ट्रक और तीन आरोपियो को किया गया गिरफ्तार

 

रायबरेली । नगर कोतवाली पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा प्रतिबंधित 675 पेटी अवैध शराब के साथ एक ट्रक और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । आज आरोपियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के किरण हाल में पत्रकारों के समक्ष पेश करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि त्रिपुला चौराहा थाना नगर कोतवाली से एक ट्रक 10 चक्का वाहन संख्या आरजे 19 जीए 9755 से 675 पेटी अवैध शराब ( जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 22 लाख 68 हजार रुपये है ) जा रही है ।

जिस पर पुलिस ने आवश्यक घेराबंदी कर ट्रक और शराब बरामद कर तीन आरोपी प्रताप सिंह पुत्र मांगेराम निवासी महाराणा प्रताप कॉलोनी थाना शहर कोतवाली किला भिवानी हरियाणा व चादन सिंह पुत्र मैंल सिंह निवासी पदी थाना मकू जिला फिरोजपुर पंजाब और गौतम पुत्र विजय सिंह निवासी टीकर पुर थाना डाकी जिला आगरा को गिरफ्तार किया । जिनके विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 951/ 2019 धारा 420 ,468 ,471 भादवी व 60 ,61 आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत सभी को जेल भेज दिया ।

अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि यह शराब प्रताप सिंह द्वारा हरियाणा से लाकर गौतम सिंह को दे दिया जाता था फिर गौतम सिंह इस शराब को बिहार पहुंचाता था। चेकिंग से बचने के लिए वाशिंग पाउडर की ही फर्जी बिल्टी बनवा रखी थी । अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गौतम पर पांच मुकदमे और प्रताप पर दो मुकदमा पंजीकृत हैं । इस सराहनीय कार्य के लिए उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह , वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह , उप निरीक्षक अमरेश कुमार त्रिपाठी सर्विलांस टीम , उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार अवस्थी , सिपाही संतोष सिंह , सिपाही मनोज सिंह , सिपाही रामाधार पटेल , सिपाही अरुण कुमार सिंह , सिपाही बलवंत सिंह , राम सजीवन , कौशल किशोर , दुर्गेश सिंह , पंकज यादव आदि लोगों की सराहना की ।

रिपोर्ट अंजनी कुमार IBN24X7NEWS रायबरेली

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here