मुख्यमंत्री के फरमान पर पनियरा ब्लाक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने फेरा पानी - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Tuesday, October 22, 2019

मुख्यमंत्री के फरमान पर पनियरा ब्लाक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने फेरा पानी

 

पनियरा,महराजगंज-  पनियरा क्षेत्र में इस समय छु ट्टा पशुओं का आतंक इस कदर व्याप्त है। कि कब किसको घायल कर दें पता नहीं । और तो और किसान के फसल को जो इस समय फसल पकने के कगार पर है झुंड में आए पशु देखते ही देखते किसान की फसल को रौदकर बर्बाद कर दे रहे हैं जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी का फरमान यह है कि किसी भी गांव यदि पशु दिखाई देगा तो वहां के कर्मचारियों की जिम्मेदारी बनती है कि उस पशु को पशु आश्रय गृह तक पहुंचाने का जिम्मा उनका है।

उल्लेखनीय है कि पनियरा क्षेत्र के विशुनपुरा में देखने को मिला इस गांव में पशुओं का एक झुंड सिवान में अपना डेरा डाले हुए हैं और जो भी धान की फसल है वह अब पकने के कगार पर है जिसको आवारा पशु फसलो को रौद डाल रहे है जिनसे फसले बर्बाद हो जा रही है।

इस संबंध में जब पशु चिकित्सा अधिकारी पनियरा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पशुओं का ईलाज करना मेरी जिम्मेदारी है। आप इस सम्बंध में खंड विकास अधिकारी से बात करे। जब खंड विकास अधिकारी से संपर्क स्थापित करने को कहा और जब इस संबंध में पनियरा के खंड विकास अधिकारी श्रीमती गिरिजा पांडे से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने कहा कि इन पशुओं को मधवालिया गो सदन भेजना पड़ेगा पशु चिकित्सा अधिकारी से बात कर समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा।

 

रिपोर्ट अरविंद यादव ibn24x7news महाराजगंज

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here