रामगढ़वा पूर्बी चम्पारण: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अब्बास अली ने किसानो की समस्या सुनकर सुगौली चीनी मिल के मैनेजर को ज्ञापन दिया - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Sunday, October 20, 2019

रामगढ़वा पूर्बी चम्पारण: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अब्बास अली ने किसानो की समस्या सुनकर सुगौली चीनी मिल के मैनेजर को ज्ञापन दिया

रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार

सुगौल-   ।शनिवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कौंसिल के प्रदेश प्रभारी अब्बास अली ने सुगौली चीनी मिल के मैनेजर से मिल कर किसान को गन्ने की भुगतान की समस्या को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अब्बास अली ने कहा है कि किसान तो अपना गन्ना मिल को तौल कर दे देता है। लेकिन उसको यह पता नही होता की उसका भुगतान कब होगा।

जिसके वजह से उत्पादक का कोई निश्चित बजट नहीं बन पाता। जिसके कारण हर उत्पादक को अपने सामने अपनी मजदूरी का भुगतान, मजदूरी, गाड़ी भाड़ा तथा अगली खेती का खर्च एक विशाल काया भूत की तरह खड़ा नजर आता है। और उत्पादक को उसके भुगतान के समय की जानकारी लेना मौलिक अधिकार है।इस लिए अनुरोध है कि चालान निर्गत करते समय उसके भुगतान के समय की जानकारी दी जाए।दूसरी यह कि भुगतान का पूर्ण विवरण वेबसाइट पर अपडेट रखा जाए।

तीसरा यह कि उत्पादक को उसके एकाउंट के विषय में पूरी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाए। जिस पर चीनी मिल के डिप्टी मैनेजर हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि आपने अगले पदाधिकारी को पहुंचाएंगे। जो इसके अथॉरिटी हैं।
मौके पर भामपा के जिला अध्यक्ष बाड़ा बाबू मिश्र, भामपा के अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष पूर्वी चम्पारण मो अलाऊद्दीन,मो नौशाद आलम, सदरे आलम, अख्तरुल इस्लाम खान, इम्तेयाज़ अहमद, मुन्ना कुमार, अब्दुल्लाह मलिक,शमशाद आलम , डॉक्टर अफरोज आलम,और अफ़ज़ल आलम मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here