आज करें पहले मतदान,उसके बाद करें अपना काम - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Monday, October 21, 2019

आज करें पहले मतदान,उसके बाद करें अपना काम

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:विधानसभा क्षेत्र और तिगांव विधानसभा क्षेत्र हॉट सीटों में शुमार है | फरीदाबाद से पिछले चुनाव में विजयी हुए भाजपा के विपुल गोयल,जो प्रदेश में उद्योग मंत्री बने,अब उनका टिकट काट कर पार्टी ने अपने प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है | उद्यमी नरेंद्र गुप्ता पहली बार चुनावी रण में उतरे हैं, यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला है | यहां से आप की प्रत्याशी सुमनलता वशिष्ठ हैं,वहीं,तिगांव सीट से भाजपा के प्रत्याशी राजेश नागर हैं और कांग्रेस के प्रत्याशी ललित नागर हैं | निवर्तमान विधायक हैं,जिन्होंने पिछले चुनाव में राजेश नागर को नजदीकी मुकाबले में हराया था | राजेश नागर को बेहद कशमकश के बाद एक बार फिर टिकट मिला है | यहां से इनेलो के प्रत्याशी उमेश भाटी हैं |

इन सभी की किस्मत होगी ईवीएम में बंद
देश-प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने बड़खल क्षेत्र से अपनी निवर्तमान विधायक सीमा त्रिखा और बल्लभगढ़ निवर्तमान विधायक मूलचंद शर्मा को एक बार फिर भाजपा ने टिकट देकर प्रत्याशी बना कर मैदान में उतारा है,वहीं एनआईटी से पिछला चुनाव इनेलो टिकट पर जीत कर विधायक बने नगेंद्र भड़ाना को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है | जबकि पृथला क्षेत्र में अपने जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह उनके चुनावी रण के सूरमा हैं | सोहनपाल पहली बार मैदान में हैं | कांग्रेस ने पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के पुत्र विजय प्रताप को,एनआईटी से पूर्व मंत्री स्व.शिवचरण शर्मा के पुत्र नीरज शर्मा को,पृथला से पर्व विधायक रघुबीर तेवतिया और बल्लभगढ़ से पूर्व विधायक आनंद कौशिक को प्रत्याशी बनाया है | पृथला से निर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल रावत,बसपा के सुरेंद्र वशिष्ठ,बड़खल से आप के प्रत्याशी धर्मवीर भड़ाना,एनआईटी से दो बार के पूर्व विधायक चंदर भाटिया और बल्लभगढ़ से दीपक चौधरी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमा रहे हैं | एनआईटी इनेलो ने यहां महिला नेत्री जगजीत कौर पन्नू को प्रत्याशी बना कर मैदान में उतारा है | जबकि जिला फरीदाबाद में छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए सोमवार की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे | सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 12 हजार 47 है | इसमें 834734 पुरूष,677268 महिला व 45 ट्रासजेंडर मतदान शामिल हैं |

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here