सलेमपुर: लार सीएचसी में नर्सों द्वारा अवैध वसूली करने की शिकायत मिलने पर अधीक्षक बी बी सिंह ने सीएम ओ को पत्र भेज कर किया नर्सों केविरुद्ध कार्यवाई की मांग - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, December 14, 2018

सलेमपुर: लार सीएचसी में नर्सों द्वारा अवैध वसूली करने की शिकायत मिलने पर अधीक्षक बी बी सिंह ने सीएम ओ को पत्र भेज कर किया नर्सों केविरुद्ध कार्यवाई की मांग

सलेमपुर – लार सीएचसी में नर्सों द्वारा अवैध वसूली करने की शिकायत मिलने पर अधीक्षक बी बी सिंह ने सीएम ओ को पत्र भेज कर किया नर्सों केविरुद्ध कार्यवाई की मांग हालांकि अधीक्षक ने अस्पताल में सीसीटीबी केमरा भी लगवा दिया था फिर भी केमरे को चकमा देकर स्टाफ नर्सें चोरी छुपे अवैध वसूली करती थीं |

यंहा मिली खबर के मोताबीक लार थाना अंतर्गत चूरिया गांव निवासी हरे राम जब अपनी पत्नी को मीना को डिस्चार्ज कराने अस्पताल पहुंचे तो वंहा डियूटी पर तैनात दो नर्सों ने पांच सौ रुपिये की मांग कर डाली जब उन्हों ने कहा कि सरकारी अस्पताल में निशुल्क प्रसव कराये जातें हैं इस बात पर दोनों नर्सें भड़क उठीं और कहा कि जब तक पैसे नही मिलेंगे प्रसव मरीज डिस्चार्ज नही किया जायेगा |

प्रसव मरीज को डिस्चार्ज कराने आये हरे राम ने पांच सौ रुपिये देकर नर्सों से पीछा छुड़ाया तथा इसकी शिकायत सीएचसी अधीक्षक बीबी सिंह से कर दी मामीला संज्ञान में आते ही डाक्टर बीबी सिंह ने नर्सों से पैसे वापिस करा दिये | इस सम्बंध में अधीक्षक डाक्टर बीबी सिंह का कहना है कि स्टाफ नर्स अमलावती देवी व सरिता सिंह दोनों के विरुद्ध कार्यवाई के लिये सीएमओ को पत्र भेजा गया है |

 

रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान ibn24x7news सलेमपुर देवरिया

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here