फरीदाबाद : रमजान के महीने में होने लगी बारिश के लिए दुआ - ibn24x7news
test banner
loading...

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here
loading...

Friday, June 1, 2018

फरीदाबाद : रमजान के महीने में होने लगी बारिश के लिए दुआ

रमजान के महीने में होने लगी बारिश के लिए दुआ

फरीदाबाद: गर्मी की शिहदत को देखकर दरिंद परिंद और इन्सान सभी गर्मी से बेहद परेशान हो रहें  हैं | क्योंकि एक तरफ तो लू ओर दूसरी तरफ तपती धूप ओर सड़ी सी गर्मी ने रमजान के महीने में रोजेदारों होश उड़ा रखें हैं | इस हालात को देखते हुए ये भी देखा जा सकता है कि इस गर्मी में उडने वाले पक्षी और जमीन में रेंगने वाले जीवाणु और पशु सभी इन्सानों के तरह ही परेशान नजर आ रहे हैं | ओर सबसे बड़ी मुसीबत रमजान के रोजे रखने वालो रोजेदारो को हो रही है | इस परेशानी को लेकर रोजेदारो ने मंगलवार को इफ्तार करने के बाद मग़रिब की नमाज़ पढ़ने के बाद तमाम रोजेदारो ने अल्लाह से बारिश के लिए दुआ मांगी | पर वहीं मौलाना समीरू रहमान नदवी ने बताया कि जून के महीने को नजदीक आने से  रोज तापमापी बड़ रहा तापमान कभी 45 डिग्री होता है तो कभी 51 डिग्री हो रहा है | जिससे कि रोजेदारो के परेशानी हो रही है | तो वहीं मुफ्ती मुस्तीजाबुद्दिन ने बताया कि अल्लाह की कुदरत का खेल है अल्लाह चाहे तो गर्मी कर सकते है वरना अल्लाह चाहें तो ठंडी हवा भी चला सकते हैं और अल्लाह चाहें तो बारिश भी कर सकते हैं ओर रमजान के रोजे को भी सही रखवा सकते है | सब कुछ अल्लाह करवा सकते है |



रिपोर्ट बी.आर.मुराद ibn24x7news फरीदाबाद 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here